CG जॉब अलर्ट: 79 पदों पर होगी भर्ती.... रोजगार का मौका.... सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल......

Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on 79 posts, Employment opportunity, Recruitment will be done on posts like Sales Officer, Counsellor, Computer Operator, Office Boy कोरबा 7 जून 2022। 79 पदों में भर्ती के लिए आठ जून को रोजगार मेला लगेगा। बालक आईटीआई कॉलेज कोरबा में आयोजन होगा। सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर भर्ती होगी। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने बालक आईटीआई कॉलेज कोरबा में आठ जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। 

CG जॉब अलर्ट: 79 पदों पर होगी भर्ती.... रोजगार का मौका.... सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल......
CG जॉब अलर्ट: 79 पदों पर होगी भर्ती.... रोजगार का मौका.... सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर होगी भर्ती.... देखें डिटेल......

Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on 79 posts, Employment opportunity, Recruitment will be done on posts like Sales Officer, Counsellor, Computer Operator, Office Boy

 

कोरबा 7 जून 2022। 79 पदों में भर्ती के लिए आठ जून को रोजगार मेला लगेगा। बालक आईटीआई कॉलेज कोरबा में आयोजन होगा। सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर भर्ती होगी। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने बालक आईटीआई कॉलेज कोरबा में आठ जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। 

 

रोजगार मेले के माध्यम से दो निजी संस्था एस.बी.आई. लाईफ इश्योरेंश कोरबा में सेल्स आफिसर, लाईफ मित्र के 50 पदों, जिफ्सा एजुकेशन एण्ड टेकनिकल प्राईवेट लिमिटेड में मार्केटिंग एक्जीकेटिव, टेली कॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फॉयर सेफ्टी, असिस्टेंट प्रोफेसर आईटी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर टीचर, कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइब्रेरियन एवं ऑफिस ब्वाय के कुल 29 प्रकार के पदो पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी। 

 

जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि रोजगार मेले में 10वी, 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदको की नियुक्ति की जानी है। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा आठ जून को सुबह 11 बजे बालक आईटीआई कालेज कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

(Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on 79 posts, Employment opportunity, Recruitment will be done on posts like Sales Officer, Counsellor, Computer Operator, Office Boy)