पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी के नियत से घुसे तीन में से एक चोर पुलिस की गिरफ्त में बाकी 2 की तलाश जारी पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी के नियत से घुसे तीन में से एक चोर पुलिस की गिरफ्त में बाकी 2 की तलाश जारी पढ़े पूरी खबर
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी के नियत से घुसे तीन में से एक चोर पुलिस की गिरफ्त में बाकी 2 की तलाश जारी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों चोरों ने रोड किनारे लगे एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया हालांकि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने
एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी
को पकड़ा है, हालाकि उनके गिरफ्त से अब भी
एटीएम चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपी
फरार है उक्त मामले में पचपेड़ी पुलिस ने जानकारी देते हुए
बताया कि 8 दिसंबर को गब्बर नेताम अपने दो अन्य साथियों के
साथ पचपेड़ी के एसबीआई एटीएम में चोरी करने
के उद्देश्य से पहुंचे थे। जहा वो एटीएम को लगभग
खोल चुके थे। तभी पचपेड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग
पार्टी मौके पर पहुंच गई। जिसे देख तीनो आरोपी
मौके से भाग निकले। जिनका पीछा करते हुए
पुलिस ने गब्बर नेताम को पकड़ा। जिससे पुलिस
ने जब कड़ाई से पुछताछ की तो आरोपी ने बताया
कि उसके दो अन्य साथी लाला केवट और राजा
धीरही के साथ एटीएम मशीन के अंदर रखे पैसा
को चोरी करने के नियत से घुसे थे। लेकिन पुलिस
की दखल के कारण वह अपने मंसूबों पर कामयाब
नही हो सके। फिलहाल पुलिस ने गब्बर नेताम को
गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वही उसके दो साथियों की खोजबीन कर रही है।