नए साल में CGवासियों को CM भूपेश की बड़ी सौगात: 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को परमिशन मिलेगी 1 सेकंड में.... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ.... लाखों नागरिकों को मिलेगी राहत.....




...
रायपुर 3 जनवरी 2022। नए वर्ष में प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और सौगात मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया। अपने आशियाने के लिए प्रदेशवासियों को मात्र अब 1 सेकेंड में भवन की अनुज्ञा मिलेगी। डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली से 500 वर्ग मीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय भूखंडों हेतु लोगों को सरलता से भवन अनुज्ञा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बड़ी सौग़ात दी गयी। 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को परमिशन 1 सेकंड में मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का शुभारंभ किया।
15 दिवस के रिकार्ड समय में तैयार हुआ पोर्टल, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी होंगी। लाखों नागरिकों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ग्रीन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। पहली बार छग में ऐसी बॉडी का गठन किया गया है। किसी अन्य राज्य में ऐसी संस्था नहीं, UN के सतत विकास के लक्ष्य को पूरा करने के साथ रीजेनेरेटिव डेवलेपमेंट को शुरू करने का है उद्देश्य, न्यू एज ग्रीन इकोनॉमी बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ ग्रीन काउंसिल काम करेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा की। मुख्यमंत्री निवास में बैठक चल रही है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग मौजूद है। मुख्यमंत्री ने पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है। नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की। देश में बढ़ रहा कोविड का संक्रमण है। तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है।