भीलवाड़ा में हेलमेट के खिलाफ आमजन का विरोध, सौंपा ज्ञापन




भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में हेलमेट के खिलाफ आमजन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, सिंधी समाज के समाजसेवी जितेंद्र मोटवानी ने बताया कि, बुधवार को भारतीय सिन्धू सभा जिला महामंत्री हरीश मानवानी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, हरीश मानवानी ने जिला कलेक्टर से कहा कि, राजनीतिक और स्टाफ सम्बंधित व्यक्ति तो फोन करा कर निकल जाता है, लेकिन आम व्यक्ति व व्यापारी वर्ग के लोग फंसते है, इस कोरोना के चलते आम जनता पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रही है, ऊपर से जिला प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है, मानवानी ने ज्ञापन में यह बिन्दु रखें, जिनमें 1. जब रोड सही नहीं तब तक कोई चालान नहीं बनाया जाये, 2. सिवरेज दो बार अपने निर्धारित समय से मूकर चुकी है, 3. 25 साल भीलवाड़ा शहर को सीवरेज से निजात दिलाने वाली सिवरेज पिछले 6 से 7 सालों से भीलवाड़ा शहर को रेगिस्तान बना दिया है और ऐसे ही काम चला तो आने वाले दस सालों में सिवरेज अपना सम्पूर्ण कार्य नहीं कर पाएगी, 4. आम पब्लिक को टारगेट नहीं रखकर सीवरेज कार्य पर पाबंदी कर बैन लगाया जाए, पिछले तीन कलेक्टर के हिदायत के बाद सिवरेज अपनी मनमानी कर रहा है,
आए दिन सीवरेज के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, मानवानी ने कहा कि हम सभी आमजन जिला कलेक्टर आशीष मोदी से उम्मीदें रखते है, सिवरेज कार्य को पाबंद कर सड़कों की हालात सुधार कर हेलमेट प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाये, मुख्यमंत्री के नाम एसपी, जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जितेंद्र रंगलानी, भाजपा शास्त्री मण्डल अध्यक्ष पियूष डांड, पार्षद इन्दू बंसल, आशीष शर्मा, विरूमल पुरसानी, पण्डित चंदन शर्मा, राजेश माखीजा, किशोर लखवानी, दिपक खूबवानी, पंकज आडवाणी, कन्हैया जगत्याणी, आसन दास लिमानी, उदवदास भगत, शम्भु वैष्णव, गूलशन विधानी, सन्नी हरचन्दानी, इन्द, सूरेश लोगवानी, मूलचंद लोहानी, मंगाराम भगत, विशाल जेठानी, भगवान रामचन्दानी, घनश्याम कृपलानी, भगवान पूरगानी, राहुल डाड, राजकुमार टहलयानी, हरीश थदानी, प्रदिप मोदी, मनोज संगतानी, पिन्टू करनानी, हिमांशु शर्मा, राजू गूरनानी, दिपेश दत्ता, चिमन इसरानी, आशीष चंदवानी, नितीन बुलिया, रवि जेठानी, नाका सहित कई लोगो ने हेलमेट पहनकर ज्ञापन सौंपा।