शादी के लिए राजी हुईं सोनाक्षी सिन्हा!.... 'दबंग गर्ल' की शादी की खबरें वायरल.... क्या वाकई में सलमान खान के इस रिश्तेदार और विराट कोहली के दोस्त की बनेंगी दुल्हन.... जानिए कौन है वो शख्स.....




...
डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। चर्चा है कि 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की फैमिली के ही किसी मेंबर से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेवा के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब कहा जा रहा है कि सोनाक्षी, बंटी से शादी करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, इसकी अभी कहीं से पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी और बंटी की काफी अच्छे दोस्ती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टीज में स्पॉट किया जाता है। बंटी, सलमान के छोटे भाई सोहेल खान के साले हैं और उनकी बीवी सीमा खान के सगे भाई हैं। बता दें कि सोनाक्षी पहली ऐक्ट्रेस नहीं हैं, जिनका नाम बंटी से जुड़ा हो। इससे पहले बंटी का नाम सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी से भी जुड़ चुका है।
बंटी की बात करें तो वो एक पीआर एंजेसी 'कॉर्नर स्टोन' के मालिक हैं। बंटी की पहले भी एक शादी हो चुकी है और अब वो तलाकशुदा हैं। बंटी ने 2009 में अंबिका चौहान से शादी की थी। हालांकि, शादी के 4 साल बाद ही बंटी और अंबिका का तलाक हो गया था। बंटी, विराट कोहली के बहुत अच्छे दोस्त हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का नाम साल 2012 लंबे समय से बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कभी इस बारें में खुल कर बातें नहीं की। हालांकि कई सेलिब्रिटिज पार्टी में इन दोनों को साथ-साथ देखा गया।
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा के घरवालों को तो बंटी बेहद पसंद हैं अगर दोनों शादी करते हैं तो न तो खान या सजदेह परिवार को कोई आपत्ति होगी और न ही सिन्हा परिवार को कोई परेशानी है। हालांकि कपल के परिवार वाले इस इंतजार में हैं कि कब सोनाक्षी इस शादी के लिए हां करती हैं। बंटी सजदेह पीआर एंजेसी कॉर्नरस्टोन के मालिक है। वह रिश्ते में सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के सगे भाई हैं। इतना ही बंटी विराट कोहली और युवराज सिंह के अच्छे दोस्त भी हैं।