CG कैबिनेट मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: अब इस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव….. मचा हड़कंप….आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती.....पढ़िए कब तक CG में कोरोना का पीक आने की संभावना.....

CG कैबिनेट मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: अब इस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव….. मचा हड़कंप….आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती.....पढ़िए कब तक CG में कोरोना का पीक आने की संभावना.....

........

रायपुर 17 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 4574 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 31960 हो गए हैं।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक  पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने के कारण ख़ुद को आइसोलेट रखे थे. इसी बीच RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जो आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. दो दिन पहले मंत्री अपने क्षेत्र के लिए निकले थे. पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलते ही क्षेत्र से रायपुर लौट गए हैं.आज रात 8 बजे के क़रीब रायपुर पहुंचे हैं. लक्षण को देखते हुए एमएमआई हॉस्पिटल चेकअप के लिए पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मंत्री की तबीयत फ़िलहाल ठीक है. पॉज़िटिव आने के बाद चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है, फ़िलहाल इलाज जारी है.

फरवरी तक पीक की संभावनाडॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ. ओपी सुंदरानी का कहना है कि अभी मरीजों के अस्पताल आने की दर बेहद कम है। अगले फरवरी तक इस लहर का पीक आ सकता है। संभव है कि उस समय तक किसी-किसी शहर में संक्रमण दर 50% तक पहुंच जाए। यानी 100 लोगों की जांच में 50 लोग पॉजिटिव मिले। उनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तो मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

आज 17 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच में से 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

 

आज 17 जनवरी को जिला बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।

प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही

 

. आज 17 जनवरी को जिला बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।

 

4574 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5396 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 

कोरोना से आज कुल 10 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1064290 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1018666 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31960 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13664 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत