पायलट की मौत: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश.... भारत-पाक सीमा के पास हुआ हादसा.... हादसे में पायलट की बॉडी बुरी तरह जली.... मौत.....




...
डेस्क। राजस्थान में जैसलमेर के करीब भारतीय सेना का मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट के क्रैश हो गया है। हादसा भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हुआ है। हादसे में एक अधिकारी पायलट की मौत की सूचना है। भारतीय वायुसेना ने क्रैश की पुष्टि की है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना सुदाशिरि गांव की बताई जा रही है। इस क्रैश में जलने की वजह से पायलट की मौत हो गई है और मौके पर प्रशासन पहुंच रहा है। प्लेन क्रैश देर शाम करीब साढ़े आठ बजे हुआ। यह विमान नियमित उड़ान पर था।
मामले की जानकारी होते ही एयरफोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यह प्लेन क्रैश नेशनल पार्क एरिया के रेगिस्तान में हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक जगह सैम पुलिस थाने के अंतर्गत आती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। अभी ये भी जांच का विषय है कि मिग 21 किस वजह से क्रैश किया है। खराब मौसम वजह रहा है, तकनीकी खराबी है या फिर कुछ और, हर पहलू पर एयरफोर्स द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी।
अभी के लिए सिर्फ यही पता चला है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ये घटना हुई है और घटना में पायलट ने अपनी जान गंवा दी है। जानकारी दी गई है कि क्रैश के दौरान प्लेन के जमीन पर गिरने की काफी तेज आवाज आई थी। उस वजह से सबसे पहले गांव के स्थानीय लोग वहां पर इकट्ठे हुए थे। बाद में सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन भी पहुंच गया। पायलट को बचाने का प्रयास रहा, लेकिन बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी और अंत में उनकी मौत हो गई।