सामने आयी पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के मौत की वजह.... शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा.... जानिए क्या खुलासा हुआ.....
How did Shane Warne die Postmortem report surfaced police also gave statement Shane Warne's postmortem report




...
Shane Warne's postmortem report: थाइलैंड स्थित अपने विला में छुट्टियां बिताने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की 52 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी। थाइलैंड पुलिस की ओर से जारी की गई इस ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न की मौत नैचुरल कारणों से हुई है। शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि वॉर्न की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, जिसके बाद इस रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है कि दिल का दौरा आने के पीछे प्राकृतिक कारण ही रहा है। हाल ही में थाईलैंड पुलिस की रिपोर्ट में पाया गया कि वॉर्न के कमरे में खून के भी कुछ धब्बे मिले हैं, इसके बाद और ज्यादा कयास जगाए जाने लगे।
अब जब वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है तो उसमें और बड़ा खुलासा हुआ है। थाईलैंड पुलिस ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत नेचुरल कारणों से हुई है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। बयान में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे। अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट अभियोजक कार्यालय में भेज दी जाएगी जो अप्रत्याशित मौत के सिलसिले में आम प्रक्रिया है। वॉर्न के परिवार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उनकी मौत परिवार के लिए कभी न खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरुआत है।