CG प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: नक्सली ने पहले की लव मैरिज.... फिर जो हुआ.... गर्भवती पत्नी को दी बेरहम मौत.... मौत की नींद सुलाने में परिजनों और डॉक्टर ने दिया पूरा साथ.... 6 गिरफ्तार.... पढ़िए चौकाने वाले खुलासे......

CG प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: नक्सली ने पहले की लव मैरिज.... फिर जो हुआ.... गर्भवती पत्नी को दी बेरहम मौत.... मौत की नींद सुलाने में परिजनों और डॉक्टर ने दिया पूरा साथ.... 6 गिरफ्तार.... पढ़िए चौकाने वाले खुलासे......

बलरामपुर। अज्ञात महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई है। 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस थाना सनावल का है। प्रेम कहानी बेरहम नक्सली की है। जिसने पहले प्रेम विवाह किया। इसके बाद गर्भवती पत्नी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी।  आरोपी के परिजनों और एक झोलाछाप डॉक्टर ने भी उसका पूरा साथ दिया।

 


15 जून को कन्हर नदी अजगर मना के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। एसपी ने प्रकरण की बारिकी से जाँच करने हेतु निर्देशित किया था। मर्ग कायम कर मर्ग जांच शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। मर्ग जांच सूचक एवं गवाहों के कथन घटना स्थल निरीक्षण शव निरीक्षण तथा पी०एम० रिपोर्ट पर से सम्पूर्ण मर्ग जांच पर अज्ञात महिला मृतिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला का गला दबाकर हत्या कर हाथ पैर बांधकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कन्हर नदी के पानी में फेंकना पाया गया। 

 

उक्त अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 302.201 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से सदर धारा का थाना सनावल में अपराध क्रमांक 33 / 2021 धारा 302,201 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान सूचक एवं गवाहों के कथन, निरीक्षण शव निरीक्षण घटना स्थल अज्ञात मृतिका के वारिसानों का पहचान पंचनामा में मृतिका के गोदना व पहनाव को देख कर संदेह के आधार पर झारखण्ड राज्य का होना प्रतीत होने से कन्हर नदी किनारे बसे ग्राम में मुखबीर तैनात कर व झारखण्ड राज्य के थाना / चौकी के गुम इंसान के आधार पर पतासाजी शुरू किया गया।

 

जिसमें मृतिका के पहने हुए कपड़े व शरीर में बने गोदना के निशान के आधार पर ग्राम डोल थाना चिनियाँ झारखण्ड राज्य के सोनी देवी की पहचान उसकी माँ शांती देवी पिता सुरेन्द्र कोरवा, मौसी लिलवती कोरवा द्वारा किया गया। मृतिका सोनी देवी के हत्या के संबंध में मृतिका के पति बबन यादव के परिजन एवं उसके दोस्तो व रिस्तेदारों से पूछताछ करने पर डोल जंगल बिषफुटहा कुआं जंगल में गला घोटकर हत्या कर कन्हर नदी में फेकना स्वीकार किये।

 

मामले का मुख्य आरोपी बबन यादव पिता हरिहर यादव गढ़वा (झारखण्ड) के द्वारा प्रेम विवाह किया था और आरोपी बबन यादव तथा मृतिका का एक डेढ वर्ष का लड़का बच्चा जिसका नाम चरकू बताया गया है। जिसे दिनांक 09/06 / 2021 को आरोपी बच्चे को डॉक्टर के पास दिखाने ले जाने बोलकर मृतिका सोनी देवी एवं बच्चे को मायके घर से ले गया था और सोनी देवी का हत्या कर अपने बच्चे को आरोपी अपने साथ घर ले गया तथा पत्नी सोनी देवी का हत्या करना घर वालों को बताया।

 

जिस पर घर वाले उनके पिता हरिहर यादव भाई चन्दन यादव उर्फ मुखिया चाचा लक्ष्मण यादव मुखदेव यादव तथा प्रेमशंकर उर्फ गद्दू साव के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या किये गये स्थान से हटाकर आरोपी बबन यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ शव को उठाकर कन्हर नदी ले जाकर मृतिका के शव को हाथ पैर बांध कर मृतिका के पहने साड़ी में पत्थर लपेटकर कन्हर नदी कपोरिया दह के पानी में डालना बताए।

 

अपनी मां शांति देवी एवं चाचा का लड़का नितीश यादव को साथ भेजकर बच्चे को अपनी मोटर सायकल से डॉक्टर विनोद गुप्ता के यहां ग्राम कदवा थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) के पास भेजे जो आरोपी से बातचीत होने पर डॉक्टर विनोद प्रसाद गुप्ता के द्वारा अपने आई 10 कार गाड़ी न. JHIDAJ-6384 से ग्राम केतमा थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) के सुरेन्द्र खैरवार के घर सौदा करके बच्चे चरकू को उनके पास रखवाकर आये विवेचना दौरान मृतिका सोनी देवी के डेढ़ साल के बच्चे को आरोपी नितीश कुमार यादव के मेमोरण्डम कथन अनुसार डेढ़ साल के बच्चे चरकू को सही सलामत बरामद किया गया है।

 


आरोपी प्रेमशंकर गुप्ता उर्फ गद्दू के मेमोरण्डम कथन एवं आरोपी नितीश यादव के मेमोरण्डम कथन अनुसार आरोपी प्रेमशंकर गुप्ता के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल न.- JH-03-W-2726 को एवं आरोपी नितीश यादव से एक रेडमी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन को जप्त किया गया है। जो सम्पूर्ण विवेचना में आरोपियों के विरुद्ध उपरोक्त सदर धारा का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 27.07.2021 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना वारिसानों को दिया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।