CG- उपसरपंच गिरफ्तार: सचिव को उपसरपंच ने पीटा.... गाली-गलौज कर फाइल भी फाड़ी.... कुछ दिनों से चल रहा था फरार.... सचिव से मारपीट कर फरार आरोपी उपसरपंच गिरफ्तार.....




...
गौरेला पेंड्रा मरवाही। सचिव से मारपीट कर फरार होने वाला आरोपी उपसरपंच को गिरफ्तार किया गया है। पेण्ड्रा पुलिस ने ग्राम सचिव से मारपीट करने वाले आरोपी उप सरपंच को गिरफ्तार किया है। मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव पतगवाँ से जुड़ा हुआ है। जहां के सचिव ने शरद गुप्ता की तरफ से पेण्ड्रा पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था। पतगवाँ पंचायत भवन में शरद गुप्ता से उपसरपंच रामअवतार सोनवानी के द्वारा मारपीट व गाली-गलौज कर दस्तावेज कैश बुक को फाड़ दिया।
जिस पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 252 /21 धारा 294 323 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही दौरान आरोपी द्वारा दस्तावेज फाड़ना। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना। पाए जाने से धारा 186,332,353,342,506 भादवी प्रकरण में जोड़ी गई । आरोपी उपसरपंच रामअवतार सोनवानी घटना दिनांक से फरार था। जिसकी लगातार पता तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा दिए गए थे।
थाना प्रभारी पेंड्रा एवं टीम द्वारा आज दिनांक 7/ 12/ 21 को मुखबीर सूचना आधार मिली कि उपसरपंच सोनवानी अपने निवास में कुछ लेने के लिए आया है। जिस पर तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । जिसे ज्यूडिशियल रिमांड हेतु मुख्य न्यायाधीश पेंड्रारोड के समक्ष भेजा गया है।