नक्सली ढेंर CG मुठभेड़ ब्रेकिंग: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़.... मुठभेड़ में 3 लाख के ईनामी माओवादी को मार गिराया.... शव, रायफल, पिस्टल समेत अन्य नक्सल सामाग्री बरामद.....




बस्तर। कल दिनांक 30 जून की रात्रि में जिला बस्तर के एलंगनार जंगल में DRG एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष माओवादी का शव, 01 नग 303 रायफल, 01 नग पिस्टल, 01 वायरलेस सेट एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की शिनाख्ती PLGA प्लाटून नं. 26 का डिप्टी कमाण्डर जोगा के रूप में हुई, जिसके ऊपर रू. 03 लाख का ईनाम घोषित था।
दिनांक 18 जून, 2021 को जिला बस्तर एवं सुकमा के सीमावर्ती ग्राम चांदामेटा में हुई मुठभेड़ में घायल माओवादियों को स्क्वाड करने वाली टीम के साथ हुई मुठभेड़।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर दीपक झा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लगातार DRG एवं CRPF बल के द्वारा सर्चिंग की जा रही है।