NBL,BHOPAL MP: कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक रहेगी, बाजारों में धन की बारिश करोड़ो रुपये कमाई होने का अनुमान, इस बार अक्षय तृतीया पर सिद्धि योग.

this time Akshaya Tritiya will be bright in the markets.

NBL,BHOPAL MP: कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक रहेगी, बाजारों में धन की बारिश करोड़ो रुपये कमाई होने का अनुमान, इस बार अक्षय तृतीया पर सिद्धि योग.
NBL,BHOPAL MP: कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक रहेगी, बाजारों में धन की बारिश करोड़ो रुपये कमाई होने का अनुमान, इस बार अक्षय तृतीया पर सिद्धि योग.

NBL, 02/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. BHOPAL MP: After two years due to Corona, this time Akshaya Tritiya will be bright in the markets.

भोपाल म.प्र:- कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक रहेगी। बाजारों में धन की बारिश होगी, पढ़े विस्तार से.. 

अलग-अलग सेक्टर के व्यवसायी अक्षय तृतीया पर भोपाल व आसपास के जिलों में 150 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने का अनुमान लगा रहे हैं। शहर में पांच हजार विवाह होंगे। ऐसे में सराफा, कपड़ा, बर्तन, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहेगी। इसके अलावा विवाहों के कारण टेंट, कैटरिंग, लाइट, डीजे, मैरिज गार्डन, शादी हाल, होटलों का भी व्यवसाय अच्छा रहेगा। हर तरह की खरीदारी और नई शुरूआत के लिए अबूझ मुहूर्त तीन मई अक्षय तृतीया है।

इस दिन बैसाख शुक्ल पक्ष की तीज यानि अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। स्नान, दान का ये पर्व मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र में मनेगा। इस बार पांच ग्रहों की शुभ स्थिति और पांच राजयोग में ये महापर्व मनेगा। अक्षय तृतीया पर ऐसा पंच महायोग आज तक नहीं बना। इस दिन तिथि और नक्षत्र का संयोग 24 घंटे होने से खरीदारी, निवेश और लेन-देन के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। पंडित विष्णु राजौरिया का कहना है कि मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सिद्धि योग बन रहा है।

इस योग में किए गए हर काम में सफलता मिलना लगभग तय होता है। तृतीया को जया तिथि कहा जाता है। यानी जीत देने वाली। यही वजह है कि इस तिथि में किए गए काम लंबे समय तक फायदा देने वाले होते हैं। यानी उनका अक्षय फल मिलता है। तृतीया मां गौरी की तिथि है।

 100 सालों तक नहीं बनेगा ऐसा शुभ संयोगपंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि 100 सालों तक ऐसा शुभ संयोग नहीं बनेगा जैसा इस बार अक्षय पर्व पर बन रहा है। अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बहुत शुभ माना जाता है। जो इस बार बन रहा है। ये पूरे साल अच्छी फसल होने का संकेत है।

गेहूं, सोयाबीन और चावल का निर्यात बढ़ सकता है। इस महापर्व पर ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग से देश की आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे। महंगाई पर नियंत्रण रहेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा समय रहेगा। हालांकि टैक्स वसूली भी बढ़ सकती है। लेकिन विदेशी निवेश बढ़ेगा। लोगों के हित में नए कानून और योजनाएं बनेंगी। उन पर काम होगा। इस साल सोने के दाम भी और बढ़ सकते हैं।