CG छुट्टी बिग ब्रेकिंग : सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों के लिए सामान्य अवकाश का किया ऐलान…. सरकार ने की छुट्टी की घोषणा…..जानिये किस दिन होगी छुट्टी…देखे आदेश…

CG छुट्टी बिग ब्रेकिंग : सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों के लिए सामान्य अवकाश का किया ऐलान…. सरकार ने की छुट्टी की घोषणा…..जानिये किस दिन होगी छुट्टी…देखे आदेश…

नया भारत डेस्क : रायपुर 7 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। GAD ने इस बाबत छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल प्रदेश 15 निकाय क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहीं कई क्षेत्र में उपचुनाव भी संपन्न कराया जाना है। राज्य सरकार ने मतदान के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों को छुट्टी घोषित की है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 54-04/तीन (दो)/न.पा./समयकार्यक्रम/2021/2230-225 दिनांक 24/11/2021 एवं 25/11/2021 द्वारा जारी नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन-2021 समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों मेंदिनांक 20.12.2021 दिन सोमवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा ।

2/ अतएव राज्य शासन एतद् द्वारा भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 20-25-56–पब-एक, दिनांक 08 जून, 1957 के साथ पढ़ी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का कमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्तशक्तियों का प्रयोग करते हुए, संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों/कार्यालयों हेतु दिनांक 20.12.2021 दिन सोमवार को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है ।

3/ क्रमांक एफ 1-3/2014/1/5:: राज्य शासन एतद्द्वारा, यह भी घोषित करता है कि, नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 20.12.2021 दिन सोमवार को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा ।