CG स्मार्टफोन बम की तरह फटा: गेम खेलते वक़्त मोबाइल ब्लास्ट…9 साल का बच्चा मोबाइल पर खेल रहा था फ्री फायर गेम, तभी हुआ जोरदार धमाका...बच्चा हुआ बुरी तरह से जख्मी....बच्चे को कराया गया अस्पताल में भर्ती.….जाने पूरा मामला……

CG स्मार्टफोन बम की तरह फटा: गेम खेलते वक़्त मोबाइल ब्लास्ट…9 साल का बच्चा मोबाइल पर खेल रहा था फ्री फायर गेम, तभी हुआ जोरदार धमाका...बच्चा हुआ बुरी तरह से जख्मी....बच्चे को कराया गया अस्पताल में भर्ती.….जाने पूरा मामला……

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में गेम खेलने के दौरान एक मोबाइल फट गया और उसमें आग लग गई है।छोटे-छोटे मासूम बच्चे फ्री फायर और पबजी गेम के आदी हो रहे हैं. इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गेम खेलने के दौरान फोन ब्लास्ट हो गया है. 9 साल का बच्चा फ्री फायर गेम खेल रहा था, इसी दौरान मोबाइल फटने से घायल हो गया.
9 वर्षीय शिव शंकर कुर्रे फ्री फायर गेम का शिकार हुआ है. फ्री फायर गेम खेलते समय उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिससे बच्चे के सीने में गंभीर रूप से चोट आई है. बच्चे को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में 108 की मदद से लाया गया. बच्चे का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना, नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव की है। सात वर्षीय बालक मोबाइल आज दोपहर में फ्री फायर गेम खेल रहा था। इस दौरान अचानक उसके हाथ मे रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। मोबाइल फटने से बालक के पेट मे गंभीर चोट आई है। वहीं मोबाइल भी बुरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।

इस हादसे के बाद सात वर्षीय बच्चे को गंभीर हालत में नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि, बालक के पास जो मोबाइल था वो सैमसंग कंपनी का था। फिलहाल बच्चे की हालत को डॉक्टरों खतरे से बाहर बता रहे है।