CG- नवजात की लाश मिलने से फैली सनसनी.... 15 से 20 दिन की बच्ची.... दो टुकड़ों में मिली नवजात की लाश.... धड़ से अलग हो गया था बच्ची का सिर.... जांच में जुटी पुलिस......
Newborn body found in two pieces The girl head was severed




...
बिलासपुर 10 फरवरी 2022। घर के आंगन में एक नवजात शिशु की लाश दो भागों में मिली है। मामला बिलासपुर जिले के थाना तोरवा का है। नवजात बच्ची की लाश दो टुकड़ों में मिली है। उसका धड़ से सिर से अलग हो गया था। महिला ने अपने आंगन में यह शव दो टुकड़ों में पड़ा देखा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची की हत्या हुई है या फिर घटना कुछ और है। तोरवा के देवरीडीह में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा की बुधवार की सुबह नींद खुली और वह बाहर निकल कर आंगन में आई, तब उसके होश उड़ गए। आंगन में मासूम बच्ची की लाश पड़ी थी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस उस बच्ची की पहचान करने में जुटी है। नवजात बच्ची की उम्र 15 से 20 दिन बताई गई है। महिला के घर के आंगन में मिले नवजात की हत्या हुई है या फिर शव को कुत्ते नोंच कर यहां तक लाए हैं,यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बच्ची का धड़ और सिर अलग-अलग हिस्सों में पड़ा था। ऐसे में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना तोरवा अंतर्गत स्थित देवरीडीह नहर पारा गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में अज्ञात नवजात शिशु दो भागों में उम्र क़रीबन पंद्रह से बीस दिन मृतवस्था में मिलने की सूचना थाने में प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए पुलिस बल मौक़े पर रवाना किया गया। साथ ही इसकी सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली को भी दी गई। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू तत्काल मौक़े पर पहुँचे। घटना स्थल का मुआयना किया तथा फ़ोरेंसिक एक्स्पर्ट डॉक्टर विश्वास और डॉक्टर त्रिपाठी(वेटनरी )को भी घटना की जानकारी दी। उनके द्वारा भी घटना स्थल का मुआयना किया गया। अज्ञात नवजात शिशु की मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं होने से अग्रिम कार्यवाही में मर्ग पंचनामा कर पी एम कराया गया। पी एम रिपोर्ट आने उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।