सोने में हुई बंपर गिरावट: सोने के दाम में पिछले सप्ताह आई अच्छी-खासी गिरावट.... चांदी भी हुई काफी सस्ती.... फटाफट कर लें खरीदारी.... अब इतनी चल रही है 10 ग्राम की कीमत.....




डेस्क। सोना खरीदने का यह बेहतर मौका है। सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी है। पिछला सप्ताह सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि बीते हफ्ते सोने एवं चांदी के रेट में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह सोने के भाव में कुल 423 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत में 751 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। सोना 47526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का जुलाई वायदा 67,050 रुपये प्रति किलो पर है।
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47526/10 ग्राम
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम
वायदा बाजार में कीमत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,447 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
पिछले साल अगस्त में हाजिर बाजार में सोने की कीमत 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। वहीं अब सोने की कीमत 46,698 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुकी है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन अब फिर से इसमें उतार चढ़ाव है।