CG ब्रेकिंग कोरोना से एक और हार्डकोर नक्सली ढेर :-जीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत,नक्सलियों में कोरोना से मचा हड़कंप…..

CG ब्रेकिंग कोरोना से एक और हार्डकोर नक्सली ढेर :-जीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत,नक्सलियों में कोरोना से मचा हड़कंप…..

डेस्क :-कोरोना की दूसरी लहर नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रही है। एक के बाद एक हार्डकोर नक्सली कमांडर महामारी से ढेर हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार रात इनामी नक्सली विनोद की भी संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले और 2019 में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मास्टरमाइंड था। विनोद पर छग सरकार ने 10 लाख और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। दंतेवाड़ा SP ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था फिर कोरोना भी हो गया

दंतेवाड़ा जिले के नहाड़ी गांव का रहने वाला विनोद उर्फ हेमला हूंगा उर्फ चप्पे हूंगा पिछले कई दिनों से शुगर, बीपी, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारी से जूझ रहा था। पिछले कुछ दिन पहले कोरोना का भी शिकार हो गया था। दंडकारण्य के जंगल में साथी इसे इलाज के लिए लेकर घूम रहे थे। विनोद का देसी इलाज किया जा रहा था लेकिन, उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

बड़े हमलों का रहा था मास्टरमाइंड, 40 से ज्यादा केस

25 मई 2013 को दरभा इलाके के झीरम में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था। इस घटना में बस्तर टाइगर कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल समेत 27 से ज्यादा नेता और जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में IED ब्लास्ट कर दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी , 3 जवान और एक ड्राइवर की हत्या की घटना का मास्टर माइंड था। सिर्फ दंतेवाड़ा जिले के थानों में ही विनोद पर कुल 40 से ज्यादा नामजद केस दर्ज हैं।

SP बोले- अब भी नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना से जूझ रहे

दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सोमवार की रात नक्सली कमांडर विनोद की बीमारी के कारण मौत हो गई है। यह पिछले कई दिनों से बीमार था। अब भी नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को भी खतरे में डाल रहे हैं। हम लगातार बीमार नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि वे सरकार के सामने अपने हथियार डाल दें। हम उनका इलाज करवाएंगे।