पूर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर का मनाया जन्मदिन




भीलवाड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर का जन अधिकार मंच के अध्यक्ष गौरव जीनगर के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया, मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि,
रविवार को पूर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जन अधिकार मंच के सदस्य गुर्जर के आवास पर पहुंचे, गुर्जर का भव्य स्वागत कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान
भाजपा नेता कल्पेश चौधरी, सुनीता गुर्जर, टीना गुर्जर, शम्भू कीर, नारायण रेगर, दयाराम दिव्य, सोनू सेन, प्रेमसुख खटीक, किशन मुरारी, अक्षय सोनी, पर्वत सिंह, भगवती चण्डालिया, चेतन,राजवीर, अनिल, रतन, दिनेश, लोकेश खटीक, उमेश, कमलेश, भारती आदि मौजूद थे।