Bike Stunt Video: बाइक से स्टंट दिखाने के चक्कर में युवक की हालत हो गई खराब.... स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी.... निकल सकती थी जान.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO......
Bike Stunt Video person stunts bike lost life viral video stunt craze social media




...
Bike Stunt Video: एक बाइक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो एक बाइक सवार से जुड़ा है, जो अपनी बाइक से स्टंट करने की कोशिश करता है। इस दौरान युवक के साथ जो होता है, वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह स्टंट एक सीख भी देता है कि कभी भी बाइक चलाते वक्त बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है, वरना स्टंट फेल होने पर चोट लगनी तय है। सोशल मीडिया पर जो फेल हुआ स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है।
देखकर आपकी हंसी भी छूट जाएगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बिना सुरक्षागार्ड के स्टंट दिखाने की कोशिश करता है। आप देख सकते हैं कि वह बाइक चलाते-चलाते अचानक से आगे का पहिया उठा देता है। हालांकि युवक इसके बाद बैलेंस नहीं कर पाता और उसकी हालत खराब हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह गिरने को आ जाता है, लेकि किसी तरह गिरते-पड़ते बाइक को संभाल लेता है। वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे युवक का बैलेंस बिगड़ा था, अगर वह खुद को संभाल नहीं पाता तो उसे यकीनन बहुत ही गंभीर चोट लगती।