CG- College Online Exam BIG ब्रेकिंग: CG में कॉलेज परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से आदेश जारी.... विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के दिए निर्देश.... छत्तीसगढ़ सरकार ने दिए ये निर्देश… देखें आदेश......
CG Examinations Online Breaking Order issued Higher Education Department conduct examinations online exam,cg college exam news,college exam news 2022)




CG College Online Examinations News 2022:-रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड 19 महामारी के कारण मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन से उत्पन्न विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के अकादमिक कैलेंडर अध्यापन पद्धति एवं परीक्षा आयोजन के संबंध में समय-समय पर मार्गदर्शी निर्देश जारी किया गया है। online exam,cg college exam news,college exam news 2022)
इसी अनुकम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 के द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को क्षेत्रीय परिस्थिति के आधार पर शिक्षण संस्थान खोलने क्लास रूम का संचालन करने एवं परीक्षाओं का ऑफलाईन / ऑनलाईन / ब्लैण्डेंड मोड में आयोजन संबंधी बिन्दुओं पर निर्णय लिये जाने हेतु अधिकृत किया गया है।cg college exam 2022 since college durg ) (cg college exam 2022,science college durg,cg college online exam 2022)
कोविड 19 संक्रमण की द्वितीय एवं तृतीय लहर के परिणाम स्वरूप राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य विलम्ब से प्रारंभ हुआ था, जिसके परिणाम स्वरूप पाठ्यक्रम विलम्ब से पूर्ण होकर परीक्षाएं भी विलम्ब से ही आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सामान्यतः 50 से 60 दिन में पूर्ण होता है। इतनी लम्बी अवधि तक Covid appropriate व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रों के लिए बड़ी चुनौती है एवं इस दिशा में छोटी सी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते है।(cg college exam news today,cg college exam update 2022,chhattisgarh college online exam,prsu exam online 2022,online college exam 2022,college exam online or offline)
इसे देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों में ऑनलाईन/ब्लैण्डेंड मोड के संबंध में की गई अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष परीक्षा ऑनलाईन / ब्लैण्डेंड मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया जाता है। उपरोक्तानुसार कार्यवाही के पूर्व कार्य परिषद् से अनुमोदन प्राप्त कर संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।(college exam online hogi ya offline,college ka exam online hoga 2022,cg college exam online hoga ya offline,durg university online exam 2022,vs online tips,)