शिक्षक से ठगी CG ब्रेकिंग: गुगल सर्च कर सरकारी स्कूल के शिक्षक ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में लगाया कॉल…. ठगों ने फोन किया रिसीव.... फिर जो हुआ.... टीचर ने एक फोन कॉल पर गंवाए 40 हजार.......




बिलासपुर :- ठगों ने एक सरकारी शिक्षक को अपना शिकार बनाया है। इस बार मस्तूरी निवासी एक शिक्षक के साथ शिक्षा मंडल रायपुर के नाम पर 40 हजार रुपए ठग लिए गए। शिक्षक ने एक स्कूली छात्र के माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपए जमा किए थे, जिसका पेमेंट नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने गूगल से शिक्षा मंडल रायपुर का नंबर निकाल कर कॉल कर दिया।
उस नंबर पर कॉल करते ही उनके खाते से 40 हजार रुपए पार कर दिए गए। पूरे मामले में अब शिक्षक ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित शिक्षक मस्तूरी निवासी चितरंजन रायपुर कुमार राठौर पचपेड़ी के शासकीय बालक , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता हैं ।अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस के को बताया कि , एक छात्र का माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के खाते में 100 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा किए थे।
लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया, जिसके बाद उन्होंने गूगल से शिक्षा मंडल का नंबर निकाला और टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दिया। उस नंबर पर कॉल करते ही उनसे एक एप डाउनलोड कराया गया ,जिसके बाद उनके खाते से करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए गए ।