भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आज भारत के अलावा इन देशो में भी रहती है त्यौहार की धूम इस शुभ मुहूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी जानें पढ़े पूरी ख़बर




भारत में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदू धर्म का यह फेस्टिवल कई अन्य देशों में भी सेलिब्रेट किया जाता है।
भाई-बहन का यह पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और कामना करती हैं कि उनके भाई की उम्र लंबी हो, वह हमेशा अपनी जिंदगी में सुखी रहे और दोनों के बीच का प्यार हमेशा बढ़ता रहे। साथ ही अपने भाई से रक्षा का वादा लेती हैं। भाई भी जीवनभर बहन की रक्षा करने की कसम खाते हैं।
पूरे देशभर में यह त्योहार बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदू कल्चर का यह फेस्टिवल कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है। आइए जानते हैं भारत के अलावा ऐसे कौन से देश हैं जहां रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
इन देशों में भी मनाते हैं रक्षाबंधन
पाकिस्तान, अमेरिका, बांग्लादेश, मौरीसस, सऊदी अरब, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, नेपाल,
ये वो देश है जहां भारी संख्या में हिंदू परिवार रहते हैं और भारी उत्साह से भाई बहन के पवित्र त्यौहार राखी मनाते है
वैसे तो रक्षाबंधन भारतीय परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है, जो सदियों से चली आ रही हैं!
रक्षाबंधन 2024 का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3:04 बजे से शुरू होकर रात 11:55 बजे तक रहेगी. लेकिन, रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है क्योंकि भद्रा के समय में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है.