CG GST महिला कर्मचारी का मर्डर: चरित्र संदेह पर रिश्तों का खून.... बच्चों के सामने महिला कर्मी के सिर पर पति ने हथौड़ी से पीट-पीटकर मार डाला.... बच्चों के सामने मां का कत्ल…. फिर जो हुआ…. पढ़िए पूरा मामला……..




बिलासपुर 6 अक्टूबर 2021। चरित्र शंका के चलते जीएसटी कार्यालय में पदस्थ महिला भृत्य का उसके बेरोजगार पति ने सर पर हथौड़ी मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुँच कर आत्म समर्पण कर दिया। मृतका ने पूर्व में भी मारपीट व प्रताड़ना की शिकायत महिला थाने में की थी जिसकी परसो ही काउंसलिंग हुई थी और अगले 25 अक्टूबर को दूसरी पेशी थी पर उससे पहले ही हत्या हो गयी।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मझवापारा में रहने वाली 40 वर्षीय हरि कुमारी भार्गव जीएसटी कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ थीं। जिसकी शादी 15 वर्ष पूर्व अक्षय कुमार भार्गव से हुई थी।
मंझवापारा निवासी अक्षय भार्गव की पत्नी हरी कुमारी (40) GST कार्यालय में पदस्थ थीं। अक्षय अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि आज 5 बजे भी हरीकुमारी किचन में थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि अक्षय ने हथौड़ी से हरीकुमारी के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
हथौड़ी से हुए कई वार के चलते हरीकुमारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर जागे बच्चे यह सब देख कर घबरा गए। इसके बाद अक्षय खुद थाने पहुंच गया। पीछे-पीछे बच्चे और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अक्षय भार्गव कोई काम नहीं करता है। हरीकुमारी से करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं, 13 साल का अनीश भार्गव और 12 साल का मनीष भार्गव।