रायपुर छ.ग: लोन देने की प्रक्रिया में प्रदेश के आठ जिले तय मापदंडों से पीछे चल रहे हैं, जबकि रायपुर के बैंक सबसे आगे हैं। कौन ले रहे है सबसे ज्यादा लोन, पढ़े जरूर..

Raipur CG: Eight districts of the state are lagging behind the set..

रायपुर छ.ग: लोन देने की प्रक्रिया में प्रदेश के आठ जिले तय मापदंडों से पीछे चल रहे हैं, जबकि रायपुर के बैंक सबसे आगे हैं। कौन ले रहे है सबसे ज्यादा लोन, पढ़े जरूर..
रायपुर छ.ग: लोन देने की प्रक्रिया में प्रदेश के आठ जिले तय मापदंडों से पीछे चल रहे हैं, जबकि रायपुर के बैंक सबसे आगे हैं। कौन ले रहे है सबसे ज्यादा लोन, पढ़े जरूर..

NBL, 19/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Raipur CG: Eight districts of the state are lagging behind the set parameters in the process of giving loans, while the banks of Raipur are in the forefront.  Who is taking maximum loan, definitely read.

रायपुर: बैंकों में कुल जमा के अनुुपात के मुकाबले लोन देने की प्रक्रिया में प्रदेश के आठ जिले तय मापदंडों से पीछे चल रहे हैं, जबकि रायपुर के बैंक सबसे आगे हैं। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के मुताबिक रायपुर में 31 दिसंबर, 2021 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो कुल जमा के अनुपात में बैंकों से 108 फीसद एडवांस लिया गया है, पढ़े विस्तार से..। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के नियमों के मुताबिक बैंकों के कुल क्रेडिट डिपाजिट रेशियो (सीडी रेशियो) के मुताबिक यह 40 फीसदी से नीचे नहीं होना चाहिए। कुल जमा के अनुपात में बैंकों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए एडवांस के लिए प्रेरित करना है। कम लोन बांटने वाले जिलों में ज्यादातर जिलों में आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं।

इन आठ जिलों में सीडी रेशियो 40 फीसदी से कम

क्रं.जिला-जमा-लोन-सीडी रेशियो (दिसंबर-2021)

1. बीजापुर- 907.91-359.17-39.56 फीसद

2. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-1021-384-37.65 फीसद

3.जशपुरनगर- 3005-1123-37.39 फीसद

4. नारायणपुर- 603-225-37.37 फीसद

5. बलरामपुर- 2032-755-38.18 फीसद

6. बालोद- 4024-1412-35.10 फीसद

7. सूरजपुर- 3,813-1,208-31.68 फीसद

8. कोरिया- 5,137-1,371-26.69 फीसद

(राशि करोड़ में- 31 दिसंबर, 2021 को एसएलबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक)

प्रमुख कमाऊ जिलों में कर्ज देने की स्थिति

क्रं.- जिला-जमा-लोन-सीडी रेशियो

1. रायपुर -58030-62732-108.10 फीसद

2. बिलासपुर- 20069- 9941-49.53 फीसद

3. दुर्ग-26,166-13,626-52.08 फीसद

5. राजनांदगांव-7,669-3,922-51.14 फीसद

7. रायगढ़- 9,302-5,722-61.52 फीसद

8. कोरबा-10,121-4,329-42.78 फीसद

9. धमतरी-4,164-2,346-56.33 फीसद

10. सरगुजा- 5,842-2,587-44.29 फीसद

(राशि करोड़ में- 31 दिसंबर, 2021 को एसएलबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक)

छत्‍तीसगढ़ की स्थिति

कुल जमा- 1,98,403.40 करोड़ रुपये

कुल क्रेडिट (एडवांस)-1,32,061.29 रुपये

सीडी रेशियो- 66.56 फीसद

आरबीआइ के दिशा निर्देश

- सीडी रेशियो 40 फीसदी से कम वाले जिलों में निगरानी के लिए विशेष उप-समितियां (एसएससी) स्थापित की जाएगी।

- 40 से 60 फीसदी के बीच सीडी अनुपात वाले जिलों की निगरानी मौजूदा प्रणाली के तहत की जाएगी।

- 20 फीसदी से कम वाले जिलों में विशेष निगरानी और नियमों का पालन कराने की आवश्यकता है।

- सीडी अनुपात बढ़ाने की जिम्मेदारी बैंकों और राज्य सरकार की भी है।

- बैंकों में 60 फीसदी सीडी अनुपात के लिए विशेष लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिए।

- जहां सीडी अनुपात कम है, वहां बैंकों के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशकों को विशेष ध्यान देना चाहिए।

क्या है सीडी रेशियो ?

बैंकों में नकद जमा अनुपात को सीडी रेशियो कहा जाता है। बैंकिंग अधिकारियों के मुताबिक बैंकों में जमा होने वाली नकद राशि के एवज में अग्रिम एडवांस के रूप में कर्ज देने का प्रविधान है। आरबीआइ ने बैंकों के लिए न्यूनतम सीडी रेशियो 40 फीसद तय किया है। इससे नीचे आने पर बैंकों को नोटिस जारी किया जाता है।

एलएसबीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के आठ जिलों में सीडी रेशियो 40 फीसद से कम है। ऐसे जिलों में बैंकिंग प्रबंधन को विशेष अभियान चलाने और सीडी रेशियो में इजाफे के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

-विजय रायकवाड़, कन्वीयर, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी)