संदिग्ध मौत: प्राइवेट पार्ट से होने लगी ब्लीडिंग..... एयरहोस्टेस की आइसक्रीम खाते ही मौत.... 24 घंटे बाद होटल में फंदे से लटका मिला भतीजे का शव…. एयरहोस्टेस और उसके भतीजे की संदिग्ध हालात में मौत पर सड़कों पर उतर गए लोग....




डेस्क। एयर होस्टेस की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। एयर होस्टेस की अस्पताल में संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद उसके रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक की लाश दक्षिणी पश्चिम दिल्ली जिले सफदरजंग इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से झूलती मिली। एयर होस्टेस 28-29 साल की रोजी संगमा नागालैंड के दीमापुर की मूल निवासी थी। संदिग्ध हालातों में उसकी मौत दिल्ली से सटे हरियाणा के हाईटेक शहर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में हुई। नगालैंड से लेकर असम तक रोजी और सैमुअल संगमा को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है।
प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने लगी
मामले में मेघालय के एक सांसद ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर जांच कराने की मांग की है। पेशे से एयर होस्टेस रोजी संगमा नगालैंड के दीमापुर की रहने वाली थी और दिल्ली के बृजवासन इलाके में अपनी बहन के बेटे के साथ रहती थीं। घटना 23 जून की है जब रोजी संगमा को अचानक हाथ पैर में तेज दर्द होने लगा और प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने लगी।
आइसक्रीम खाते ही मौत
रोजी संगमा के बहन के बेटे सैमुअल संगमा ने अपनी मौसी को दिल्ली के एक अस्पताल लेकर गया जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुग्राम के अल्फा अस्पताल में एडमिट करवाया। इस दौरान सैमुअल संगमा ने अपनी मौसी का वीडियो भी बनाया और उसमें बताया कि मेरी मौसी की तबियत में काफी सुधार हुआ है। हालांकि इसके बाद अस्पताल के आईसीयू में रोजी संगमा को किसी ने आइसक्रीम खिला दी जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
सैमुअल संगमा ने अपने वीडियो में बताया था कि जब उसने अस्पताल के वार्ड का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो वहां के डॉक्टरों ने उसकी पिटाई कर दी और अस्पताल से बाहर निकाल दिया। रोजी संगमा के मरने के 24 घंटे के भीतर ही सैमुअल संगमा होटल के अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मौसी की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए सैमुअल ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी थी जिसे नॉर्थ ईस्ट के लोगों का खूब समर्थन मिल रहा था। लोग रोजी संगमा की मौत पर जांच की मांग कर रहे थे।
रोजी संगमा की मौत के 24 घंटे के भीतर ही होटल के कमरे में सैमुअल संगमा की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली। बेटे की आत्महत्या के दावे को लेकर सैमुअल संगमा के पिता ने कहा कि वो खुदकुशी नहीं कर सकता क्योंकि वो बहुत हिम्मती था और अपनी मौसी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ने की बात की थी। सैमुअल की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं। वहीं सैमुअल की पिटाई को लेकर अल्फा अस्पताल के मालिक डॉक्टर अनुज विश्नोई ने कहा कि लगातार वीडियो बनाने को लेकर उससे धक्का मुक्की जरूर हुई थी लेकिन किसी ने मारपीट नहीं की थी।