पचपेड़ी तहसील से लगे ग्राम केवतरा पहुंच मार्ग की हालत दयनीय ग्रामीण व विद्यार्थी हो रहें अनचाहे दुर्घटनाओ का शिकार जनप्रतिनिधियों पर अनदेखा करने का सरपंच ने लगाया आरोप पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील से लगे हुए ग्राम पंचायत केवतरा में सड़क की हालत देख कोई भी शर्मिंदा हो जाएगा इस रोड की हाल इतनी बुरी हो चुकी है कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है जी हां आप सही समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं पचपेड़ी से ही लगे ग्राम पंचायत केवतरा की पचपेड़ी थाना के बगल से जो रोड अंदर की तरफ जाती हैं वही रोड आगे जाकर धान मंडी के किनारे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है इस रोड पर ना ही दो पहिया वाहन चलाए जा सकते हैं और ना ही चार पहिया क्योंकि बारिश के दिन आते ही गड्डों में पानी भर जाता है लोगों को पता ही नहीं चलता की गड्ढा कहां है और समतल कहां पर है इस रोड से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है जो पचपेड़ी पढ़ने लिखने स्कूल आते हैं इसी रोड से जलसों भरारी टांगर विद्याडीह केवटाडीह के लोग भी पचपेड़ी खरीदारी करने पहुंचते हैं सरपंच मंगल पाटले बताते हैं कि रोड की दैनि स्थिति से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं बावजूद इसके हमारी समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा है इस रोड की समस्या विगत कई वर्षों से ऐसी बनी हुई है और जन प्रतिनिधि भी इसी रोड से आना-जाना करते हैं जब कार्यक्रम में आना-जाना होता है तब पर चुनाव आने के बाद इनको हमारी याद आती है और जैसे ही चुनाव खत्म होता है यह हम सबको भूल जाते हैं और हमारे गांव की समस्याओं को भी भूल जाते हैं मैंने सभी जनप्रतिनिधियों को इसका वीडियो बनाकर भेज दिया है उम्मीद है कि बहुत जल्द यह जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं को समझेंगे और इस रोड के लिए जल्द समस्या निदान कराएंगे !