CG- विधायक को कोरोना: छत्तीसगढ़ में यहां के विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव.... खुद को किया आइसोलेट.... PSO और स्टाफ भी हुए आइसोलेट... की ये अपील......




...
बलौदाबाजार 7 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। इसी बीच बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा की कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं उपचार ले रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें। समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अवश्य करें।
विधायक ने खुद को अपने फार्महाउस पर होम आइसोलेट कर लिया है। विधायक के साथ-साथ रहने वाले पीएसओ,पी.ए. सभी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। विधायक के ऑफिस और कार्यालय के बाहर कोरोना गाईड लाईन पालन करने को लेकर बोर्ड लगाया गया। सीजी की बात करे तो 2400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 56 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 1 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1014528 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994017 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6905 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13606 मौतें हो चुकी हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।