धोनी की कप्तानी का जलवा कायम: दुसरे चरण में CSK का शानदार आगाज.... चेन्नई ने किया हार का हिसाब चुकता.... MI को 20 रनों से हराया.... मुंबई पर भारी पड़े चेन्नई के शेर.... जीत के बाद जानिए प्वॉइंट टेबल में कहां पहुंची CSK.....




डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण का आगाज हो गया। इस सीजन के बचे हुए सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है। चेन्नई ने मुंबई के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई। इसी के साथ चेन्नई ने इस सीजन में मुंबई से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की 88 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों के आगे मुंबई के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और टीम को कप्तान रोहित शर्मा की कमी साफतौर पर खली। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से ब्रावो ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट झटके।
करारी हार के साथ ही टीम की कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने अपनी निराशा जाहिर की। मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, ''सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। टी-20 क्रिकेट में जब आपके विरोधी टीम का कोई बल्लेबाज इस तरह से बल्लेबाजी करता है तो वह देखना काफी मुश्किल होता है। हमने गेंदबाजी में जिस तरह से शुरुआत की थी वैसा अंत हमें नहीं मिल सका।'' उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी के लिए पिच बेहतरीन था, नई गेंद से कुछ हरकतें जरूर हो रही थी, यही कारण है की हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट निकाला लेकिन हमें जिस तरह का शुरुआत मिला और जारी नहीं रह पाया।''
एक समय चेन्नई ने 24 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पांचवें विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने 64 गेंदों पर 81 रन जोड़कर CSK को मैच में वापस ला खड़ा किया।गायकवाड़ और जडेजा की पार्टनरशिप ने मुंबई इंडियंस के लिए पांचवें विकेट के इंतजार को थोड़ा बढ़ा दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जडेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। जडेजा 33 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए।