रंगीला मेडिकल ऑफिसर, रिश्वत में मांगी 'KISS'.... घूस नहीं इस अफसर को चुम्मा चाहिए!.... अधिकारी ने नर्स से कहा, 'कल मीटिंग रखते हैं, खाली एक चुम्मा दे देना'.... ऑडियो वायरल.....

When the medical officer asked for a bribe from the nurse KISS Rangeela officer asked for kiss in bribe रिश्वत में मांगी KISS

रंगीला मेडिकल ऑफिसर, रिश्वत में मांगी 'KISS'.... घूस नहीं इस अफसर को चुम्मा चाहिए!.... अधिकारी ने नर्स से कहा, 'कल मीटिंग रखते हैं, खाली एक चुम्मा दे देना'.... ऑडियो वायरल.....

...

डेस्क। बिहार के कटिहार में मेडिकल आफिसर ने नर्स से रिश्वत में किस मांग ली। मेडिकल ऑफिसर का नर्स से फोन पर किस मांगने का ऑडियो सामने आया है। नर्स अपना ट्रांसफर मांग रही थी। इसके बदले में मेडिकल ऑफिसर ने कहा, बस एक चुम्मा दे दो। मेडिकल अधिकारी और नर्स के बीच रिश्वत मांगने का अनूठा घूसखोरी का यह मामला कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है। बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर बवाल मचा है। 


कटिहार के समेली PHC के मेडिकल अफसर डॉ विनय कुमार सिंह परेशान कर रहे थे। एएनएम का आरोप है कि वो ट्रांसफर मांग रही थी, उसने इसका ऑडियो रिकार्ड कर लिया। ऑडियो के साथ उसने विभाग से मेडिकल आफिसर पर कार्रवाई की मांग की है। आडियो में नर्स – रख दीजिये मीटिंग, मेडिकल आफिसर – कल आपको आना है. जो हम कहेंगे, वैसा ही काम करियेगा। नर्स – गलत आदेश दीजियेगा तो हम नहीं कर पायेंगे, जो सही काम है वो ही कर पायेंगे। जो सही है कि तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे।

 

मेडिकल आफिसर – ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं, सिर्फ चुम्मा दे देना। अपनी सफाई में मेडिकल आफिसर डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि उन पर बेबुनियाद आरोप है। एएनएम से बातचीत के बाद मेरी गोली में नातिन ती, मैंने उससे ही कहा था कि एक चुम्मा दे देगा, जो मोबाइल में रिकार्ड हो गया और उसी आधार पर नर्स उन पर आरोप लगा रही है।

 

मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया है । उन्‍होंने कहा कि एएनएम से बातचीत के दौरान मैं अपनी नातिन को चुप कराने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच मैंने उससे कहा कि चुम्मा दे दो । वहीं इस मामले में आरोप लगाने वाली एएनएम का कहना है कि इस मामले में उसने सीएस से भी शिकायत की है । बहरहाल पूरे मामले में सच क्या है और झूठ क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा।