वीडियो- India vs Pakistan: पहले पाकिस्तान को हराया.... फिर दुनिया का दिल जीता…. पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया से मैच के बाद मिली टीम इंडिया.... खूब किया दुलार.... नन्हीं बेटी ने जीता टीम इंडिया का दिल.... देखें VIDEO.....

India vs Pakistan Women world Cup ICC Women World Cup International Cricket Twitter Video पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया से मैच के बाद मिली टीम इंडिया

वीडियो- India vs Pakistan: पहले पाकिस्तान को हराया.... फिर दुनिया का दिल जीता…. पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया से मैच के बाद मिली टीम इंडिया.... खूब किया दुलार.... नन्हीं बेटी ने जीता टीम इंडिया का दिल.... देखें VIDEO.....

...

ICC Women’s World Cup: मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाहले में पाकिस्तान को 107 रनों के अंतर से मात दी। मैच खत्म होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्हीं बेटी फातिमा से मिलीं। इस दौरान टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने उनकी बेटी को खूब दुलार किया। मुकाबले के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी जिस तरह से बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ समय बिता रही हैं वो आपका दिल जीत लेगा। वीडियों में पाकिस्तान की कप्तान अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहीं।

 

इस दौरान टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी उनकी बेटी को बड़े ही दुलार के साथ पुचकार रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।किसी भी महिला खिलाड़ी के लिए मां बनने के बाद खेल में वापसी करना आसान नहीं होती है। लेकिन बिस्माह उन महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने मां बनने के बाद खेल में वापसी की। इससे पहले जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। लेकिन उनके परिवार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी सहयोग दिया। 

 

पीसीबी ने बीते वर्ष खिलाड़ियों के लिए पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसी लागू की थी। इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली बिस्माह पहली क्रिकेटर हैं। पीसीबी की इस पॉलिसी के तहत खिलाड़ी को 12 महीने की पेड लीव और कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन की गारंटी मिलती है। यह वजह रही कि वह पाकिस्तान के लिए दोबारा क्रिकेट में वापसी कर पाईं। बिस्माह मारूफ ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच दिसंबर 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह छु्ट्टी पर चली गईं। जिसके बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ। इस दौरान उन्होंने कई बार क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया। लेकिन परिवार और पीसीबी ने उन्हें पूरा सहयोग दिया।