Technology News: जबरदस्त ऑफर.... 249 रुपये में ऐसे खरीदें Realme का 16 हजार रुपये का Smartphone.... आज से मिल रहा ये मौका.... जानिए कैसे 249 रुपये में खरीदें रियलमी का लेटेस्ट फोन.....
Technology News Smartphone Amazon Buy Realme Smartphone worth Rs 16000 like this for Rs 249




...
Technology News: Realme ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन, Realme Narzo 50 लॉन्च किया था जो लॉन्च के समय सेल पर नहीं गया था। दमदार बैटरी और कमाल के कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को आज से अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। 15,999 रुपये की कीमत वाले Realme Narzo 50 को अमेजन पर तीन हजार रुपये की छूट के बाद खास 12,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसे खरीदते समय अगर आप एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड या एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% यानी 650 रुपये की छूट मिल जाएगी।
इस छूट के बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 12,349 रुपये हो जाएगी। रियलमी का यह स्मार्टफोन क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें आपको 50MP का प्राइमेरी सेन्सर मिलेगा, साथ ही, इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है और हम यहां इसके 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं। मीडियाटेक हेलिओ G96 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन 6.6-इंच के एफएचडी+ डिस्प्ले, 2,412 x 1,080 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी और 33W का डार्ट चार्जर दिया गया है।