CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाया मौत को गले....वेलेंटाइन डे के दिन निकले थे घर से….साथ जीने साथ मरने की खाई क़सम…फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या..... जंगल में मिली लाश.... इलाके में हड़कंप........
अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही बलोद जिले के गुरुर ब्लाक के ओनाकोना में जंगल में प्रेमी जोड़े ने एक फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली




.......
बालोद, 16 फरवरी। अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही बलोद जिले के गुरुर ब्लाक के ओनाकोना में जंगल में प्रेमी जोड़े ने एक फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गुरुर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि मृतकों में युवक का नाम गगन मारकंडे व युवती का नाम झरना देवांगन है। दोनों शीतला पारा धमतरी के रहने वाले हैं। परिजनों को खबर कर दी गई है। दोनों 14 फरवरी से घर से लापता थे।
स्थानीय थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों की मौत कब हुई है। अंदाजा है अलसुबह या 1 दिन पहले दोनों ने फांसी लगाई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंदाजा यही है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने घरवालों की रजामंदी न होने के कारण ऐसा किया होगा।
इधर, 15 फरवरी को ही दोनों के परिजनों ने लापता होने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लड़की 14 फरवरी को सुबह स्कूटी लेकर निकली थी। मगर शाम तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। वहीं लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद शीतला पारा हाटकेश्वर के रहने वाले गगन के पिता किशन ने भी इस मामले की शिकायत की थी। धमतरी पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की थी। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला था। इस बीच पुलिस को बुधवार सुबह बालोद पुलिस ने इस घटना की सूचना दी है ।
पुलिस अब इस केस की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इस बात का पता नहीं चल पाया है। परिजनों से पूछताछ के बाद पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।