सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और दुर्ग संभाग को एक मॉडल के रूप में तैयार कर रहे हैं, जो आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की तस्वीर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तस्वीर बनेगी.

as a model, which will be the picture of the entire Chhattisgarh state

सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और दुर्ग संभाग को एक मॉडल के रूप में तैयार कर रहे हैं, जो आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की तस्वीर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तस्वीर बनेगी.
सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और दुर्ग संभाग को एक मॉडल के रूप में तैयार कर रहे हैं, जो आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की तस्वीर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तस्वीर बनेगी.

NBL, 13/01/2023, CM Bhupesh Baghel is preparing his assembly constituency Patan and Durg division as a model, which will be the picture of the entire Chhattisgarh state in the coming times, Garhbo Nava Chhattisgarh.

आज सिंगल इंजन की  Chhattisgarh कांग्रेस पार्टी के सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होते नजर आ रहा है, जो अपने आप के लिए गौरव की बात है, आप जिधर भी देख लो आज Chhattisgarh की जनता को अपना विकास दिख रहा है, जो सीएम बघेल ने कहा गढ़बो नवा Chhattisgarh हकीकत में कुछ ऐसा ही हो रहा है, जिसको आप राजनीतिक नजरिया से ना देखे तो ही आपको ये सब खुली नजरों से दिखेगी. जैसे गुजरात में सीएम था आज के पीएम मोदी और उनके कार्यकाल के समय गुजरात राज्य का बिगड़ी तस्वीर को नया रूप व नया रंग दिया अपने कड़ी मेहनत व पूर्ण ईमानदारी के साथ और पूरे गुजरात राज्य को मॉडल बना दिया सीएम नरेंद्र मोदी ने, और इसका दुहाई आज भी देश के सामने पेश करती है भाजपाई नेता लोग वैसा ही आज Chhattisgarh का सीएम भूपेश बघेल अपने विधान सभा चुनाव क्षेत्र पाटन व दुर्ग संभाग को दे रहा है, जो आपको चहुओर विकास देखने को मिलेगा लेकिन विपक्ष के नेता लोग इसे सीएम भूपेश बघेल की राजनीतिक फायदा के रूप में देखता है, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं है। 

एक कहावत है अपने घर को उजाड़ कर दूसरे का घर नहीं बसाया जा सकता, वैसा सीएम बघेल नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने चुनाव क्षेत्र यानी की अपने घर पाटन विधान सभा क्षेत्र व दुर्ग संभाग को पहले मॉडल के रूप में तैयार कर रहे हैं, फिर इस मॉडल का विस्तार पूरे Chhattisgarh राज्य के हर गाँव हर शहर में लागू किया जायेगा ये गहरी व उन्नत सोच सीएम भूपेश बघेल व उनके मंत्रीमंडल का है, गढ़बो नवा Chhattisgarh. 

सीएम बघेल इस प्रकार के सोच से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की गिरती हुई ग्राफ को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने में कामयाब हो सकते हैं, ऐसा नया दिशा मिल सकती है कांग्रेस पार्टी को, और देश में कहने के लिए एक नया तस्वीर तो बनानी होगी कांग्रेस पार्टी को जो आज सीएम भूपेश बघेल व उनके मंत्रीमंडल लगे हुए है, गढ़बो नवा Chhattisgarh. 

भले ही Chhattisgarh के कुछ लोग नाराज होंगे सीएम बघेल व कांग्रेस पार्टी से लेकिन उस नाराजगी को धीरे धीरे समाप्त कर रहे हैं सीएम बघेल अपने विकास नीति सोच से और लोगों का उम्मीद जग भी रहा है हमारे लोकल छत्तीसगढ़ीया सीएम भूपेश बघेल अपने छत्तीसगढ़ का मान सम्मान व संस्कृति, संस्कार में अव्वल दर्जे का है, जो छत्तीसगढ़ के जमीन से जुड़ा हुआ है, और छत्तीसगढ़ के लोगों का भला ही चाहा है। 

अगर कहने बोलने व उनके प्रति गलत सोच रखने वाले लोग कहते होंगे की सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी ने उतना खास कुछ नहीं किया छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए ये उनका बोलना या सोचना बिल्कुल भी निराधार सोच है, या तो उनके राज्य हित कार्यो का सही से अवलोकन नहीं किया या तो किसी अन्य पार्टी का राजनीतिक काला चश्मा पहने हुए हैं, जो दिखाई नहीं देता, लेकिन छत्तीसगढ़ मे विकास का गंगा स्थापित किया है सीएम भूपेश बघेल, भागिरत बनकर, जो अन्य अवसर मिलने पर छत्तीसगढ़ का तस्वीर भारत के अन्य सम्पन राज्यों में से एक अपना स्थान होगा, जो छत्तीसगढ़ राज्य के सभी रहवासीयो को गौरव होगा, सीएम भूपेश बघेल का गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ सफल हुआ करके और वह उनके गृह क्षेत्र मे स्टार्ट भी हो गया है, नवा गढ़बो छत्तीसगढ़ का बस उनके सपने को साकार करने के लिए एक मौका तो बनता है उनके लिए, अब ये सब आप छत्तीसगढ़ वासियों का सोच के उपर निर्भर करता है, की आप क्या चाहते हैं।