Airtel Recharge Plan : Airtel का धमाका ऑफर! सिर्फ 200 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे फ्री बात, SMS और डेटा भी मिलेगा मुफ्त....
Airtel Recharge Plan: Airtel's blast offer! In just Rs 200, you will be able to do free talk for the whole year, SMS and data will also be available for free. Airtel Recharge Plan : Airtel का धमाका ऑफर! सिर्फ 200 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे फ्री बात, SMS और डेटा भी मिलेगा मुफ्त....




Airtel Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Airtel भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक प्लान की पेशकश करती है। Airtel के पास सस्ते से लेकर महंगे तक और कम वैधता से लेकर ज्यादा वैलिडिटी तक के ढेरों प्रीपेड प्लान्स अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो कम कीमत में आप लोगों को पूरे सालभर की वैलिडिटी दे तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों को पसंद आएगी। अगर आपके भी घर में वाई-फाई है जिस वजह से आपका मोबाइल डेटा कम इस्तेमाल होता है तो ऐसे में आप चाहते हैं कि डेटा बेशक कम भी मिले तो चलेगा लेकिन वैलिडिटी ज्यादा होनी चाहिए तो आइए आपको एयरटेल के पास मौजूद एक ऐसे सस्ते प्लान के बारे में बताते हैं। (Airtel Recharge Plan)
एयरटेल का 1,799 रुपये का सालाना प्लान
Airtel के सालाना रीचार्ज प्लान में 1,799 रुपये का प्लान भी शामिल है। 1,799 रुपये के प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिन तक की फ्री वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को सालाना 3,600 SMS फ्री मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड वॉयल कॉल मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 1 यानी 365 दिनों की की है। एक साल में आपको 24GB डेटा फ्री मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद आपको डेटा के लिए डेटा प्लान वाले टॉप अप प्लान का रिचार्ज कराना होगा। (Airtel Recharge Plan)