अधिकारी के बेटे-बहू ने किया सुसाइड: IB अफसर के बेटे-बहू ने दी जान.... 9 माह पहले हुई थी शादी.... बेटे ने पहले जहर पीया फिर नसें काटीं.... फिर जो हुआ.......




...
डेस्क। शादी शुदा जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईबी अफसर के बेटे-बहू ने आत्महत्या कर ली। बेटे ने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया और अपने हाथ की नसें काट ली। जहरीले पदार्थ का सेवन से बहू की भी तबीयत बिगड़ गई। दोनों एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। पहले बेटे ने हाथ की नस काटकर जहर पी लिया। उसे देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया। घटना जयपुर के आदर्श नगर थाने इलाके के शिव शंकर कॉलोनी की है। मृतक हेमंत साहू (26) और हेमलता (21) की 9 महीने पहले अप्रैल में शादी हुई थी।
रात करीब 10 बजे दोनों ने सुसाइड कर लिया था। थाना अधिकारी ने बताया कि हेमंत स्वभाव से काफी गुस्सैल था। शादी के बाद से वह कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। रात में दोनों के बीच क्या बहस हुई यह सामने नहीं आया है। लेकिन परिजनों ने बताया कि पहले हेमंत ने गुस्से में अपने हाथ की नसें काट दी। इसके बाद उसने जहर पी लिया। यह देखकर हेमलता ने भी जहर खा लिया। भाई ने दरवाजा खोला तो दोनों बेहोश पड़े थे। दोनों को आनन्-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हेमंत बेरोजगार था और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। पिता सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में यूडीसी है।
हेमंत गुस्सैल स्वभाव का था। आदर्श नगर पुलिस थाना इंचार्ज ने बताया कि आईबी अफसर के बेटे-बहू के सुसाइड का मामला गुरुवार रात करीब दस बजे का है। हेमंत शादी के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिता सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में यूडीसी पद पर जयपुर में कार्यतर हैं। पुलिस जांच में पता चला कि हेमंत व हेमतला दोनों अपने कमरे में थे। पिता खाना लेकर ऊपर जा रहे थे। तभी हेमलता की जोर से आवाज आई-'पापा बचाओ' उनके हाथ ने खाने की थाली छूट गई। उन्होंने बड़े बेटे को आवाज लगाई। उसने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों अचेत पड़े थे। बाद में अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।