CG- कॉलेज के एनुअल फंक्शन में छात्र ने शराब पीकर किया भारी हंगामा.... वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र पी रहा था शराब.... छात्र ने शराब पीकर की प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी... पकड़ लिया प्रिंसिपल का कॉलर... मारपीट की... छात्र गिरफ्तार... जेल दाखिल.....
annual festival student consuming alcohol misbehaving principal refusal entering jail




Chhattisgarh Crime News
annual festival student consuming alcoho: कोरिया। वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र शराब सेवन कर रहा था। प्रिंसपल के मना करने पर बदसलूकी की। जेल दाखिल किया गया है। बैकुंठपुर कॉलेज के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्र कृष्णा तिवारी के द्वारा शराब के नशे में कॉलेज में उपद्रव किया जा रहा था। बैकुंठपुर कॉलेज वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। तभी रात्रि लगभग 8:30 बजे कॉलेज के छात्र द्वारा प्रिंसिपल को बताया गया कि कृष्णा तिवारी शराब के नशे में उपद्रव कर रहा है।(annual festival student consuming alcoho)
कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा मना करने पर छात्र कृष्णा तिवारी द्वारा अश्लील गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर शराब के नशे में हाथापाई कर धमकी दिया कि बहुत बड़ा प्रिंसिपल बनता है। अभी मार कर फेंक दूंगा। कह कर दोनों हाथों से सीने में मारा और कालर पकड़ कर खींच दिया और कालेज परिसर में उपद्रव करने लगा।(misbehaving principal refusal entering jail)
सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह एवं पुलिस स्टॉप आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाए। थाने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी एवं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।(annual festival student consuming alcohol misbehaving principal refusal entering jail)