VIDEO IPS दीपांशु काबरा ने किया ट्वीट.… ठंड सबको लगती है ,अपनेपन व प्रेम की गर्माहट हर किसी से साझा करें …यही सच्ची मानवता है…विडियो सोशल मीडिया पर जमकर बटोर रहा सुर्खियां लोगों ने दिए ये जवाब...देखे विडियो……

VIDEO IPS दीपांशु काबरा ने किया ट्वीट.… ठंड सबको लगती है ,अपनेपन व प्रेम की गर्माहट हर किसी से साझा करें …यही सच्ची मानवता है…विडियो सोशल मीडिया पर जमकर बटोर रहा सुर्खियां लोगों ने दिए ये जवाब...देखे विडियो……

डेस्क : ठंड का मौसम आ चुका है। मौसम के शुरुआती मिजाज को देखकर ऐसा लग रहा मानों इस बार ठंड ज्यादा कांपाने वाली है।

ठंड का मौसम आते ही हम ठंडी से बचने के लिए गर्म कपड़े लेना शुरू कर देते हैं । हम इंसान तो ठंड से बचने के लिए अपनी व्यवस्था कर लेते हैं। लेकिन हमारे आसपास रहने वाले बेजुबान जानवर इस ठंड की रात ठिठुरते हुए काटते हैं।

ठंड के मौसम का कुछ ऐसा ही वाकया आईपीएस (आयुक्त, जनसम्पर्क ) दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है ।उन्होंने अपने टि्वटर हैडल में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – ठंड सबको लगती है. इसलिए अपनेपन व प्रेम की गर्माहट हर किसी से साझा करें. यही सच्ची मानवता है.

CCTV में कैद इस नौजवान का काम बेहद प्रेरणादायी है…

वीडियो में एक कुत्ता ठंड की रात में घर के बाहर सो रहा है। तभी एक नौजवान युवक आता है और सोये हुए कुत्ते के गर्म कपड़े डाल देता है।