ओमिक्रॉन पर WHO ने दी चेतावनी: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल अहम मीटिंग.... क्या बढ़ेगी सख्ती?..... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात.... कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा......

ओमिक्रॉन पर WHO ने दी चेतावनी: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल अहम मीटिंग.... क्या बढ़ेगी सख्ती?..... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात.... कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा......

...

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल 25 जनवरी को कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना की स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।  में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल 27 जनवरी को राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे डॉ मंडाविया

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के उपायों और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड19 की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को एक अहम बैठक बुलायी है। बैठक में जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे।

ओमिक्रॉन को आखिरी वैरिएंट मानना होगा घातक- डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि यह मान लेना कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का अंतिम वैरिएंट है, घातक हो सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने यह भी कहा है कि अभी यह मान लेना हमारे लिए खतरनाक होगा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खत्म हो जाने के बाद कोरोना वायरस भी खत्म हो जायेगा। अभी यह मान लेने का हमारे पास कोई कारण नहीं है।