यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की वापसी: अब तक यूक्रेन से 197 लोगों की वापसी.... 24 घंटों में 9 और स्टूडेंट छत्तीसगढ़ पहुंचे.... फंसे हुए में से 24 लोग सरकार के संपर्क में....

197 students of Chhattisgarh return from Ukraine provided food transport facilities Chief Minister

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की वापसी: अब तक यूक्रेन से 197 लोगों की वापसी.... 24 घंटों में 9 और स्टूडेंट छत्तीसगढ़ पहुंचे.... फंसे हुए में से 24 लोग सरकार के संपर्क में....

...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता हेतु नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से 7 मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है।

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में बनाये गए इस सहायता केन्द्र से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 17 छात्र-छात्राएं और उनके 7 परिजन दूरभाष के माध्यम से लगातार सम्पर्क में हैं।