शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 50th स्थापना दिवस पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।अतिथि के रूप में प्रदेश लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ नवदीप सिंह कौर एवं सरदार तारा सिंह बुद्धसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक वंशज एवं जिला पंचायत सदस्य के सभापति राजेश्वर भार्गव जनपद पंचायत के सदस्य सोल्डे ग्राम बूढ़ी खार के सरपंच शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भरत लाल थवाईत के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।पंचोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव,पुस्तक वितरण , गणवेश वितरण,वृक्षारोपण,प्रथम आए विद्यार्थियों का सम्मान साइकिल वितरण ,भूमि पूजन संपन्न हुआ ।इसमें गांव के नागरिकों ने भी अपनी खुशियां प्रकट करने के लिए उपस्थिति दी। संस्था के प्राचार्य काशीराम रजक ने संस्था के मूलभूत आवश्यकताओं पर जोर देते हुए कहां की यहां बच्चों के लिए कक्ष के अभाव में दूरदराज के स्कूल में भटकना पड़ता है ।शाला परिसर में पीने योग्य पानी की व्यवस्था का अभाव है ,उन्होंने बताया कि विभिन्न कमियों को जूझते हुए यह संस्था अपने कर्तव्य पथ पर 50 वर्ष को पूरा कर लिया है जो हमारे लिए गर्व की बात है शाला के संरक्षक डॉक्टर नवदीप सिंह ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा की हमें गर्व है ,कि हमारे परिवार को इस संस्था के रूप में जाना जाता है ।इसके उत्थान एवं विकास के लिए हम सतत अग्रसर रहेंगे ।उन्होंने बताया की संस्था के प्राचार्य शाला विकास समिति के सदस्य सरपंच एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के प्रयास से कलेक्टर महोदय ने इस संस्था के लिए 4 अतिरिक्त कक्षों की स्वीकृति दी है । जिसे कुछ दिन बाद शुरू कर दिया जाएगा ।इस अवसर पर डॉक्टर शेषनारायण गुप्ता ने अपनी कविता से लोगों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक अकतराम सिन्हा अवधेश कुमार नापित ,लोहर्सी हायर सेकेंडरी के प्राचार्य चिंताराम कश्यप,मटिया हायर सेकेंडरी के प्राचार्य सुरेंद्र राय शिक्षक जनता राम केवट ,सेवा निर्वित व्याख्याता गोवर्धन सोनी इस संस्था में कार्यरत रहे निहारिका तिवारी व्याख्याता कामता प्रसाद शुक्ला व्याख्याता, बालमुकुंद वैष्णव ,दीपक कुमार गुप्ता शिवम गुप्ता ,रामकुमार साहू ,बीरबल थवाईत प्रधानपाठक का योगदान सराहनीय रहा ।इस अवसर पर किरण राय ज्योत्सना सोनी ,ठाकुर करण सिंह ,रीना राय ,साइकिल वितरण के प्रभारी कुमारी श्याम यादव ,पुस्तक वितरण के प्रभारी श्वेता सैमुअल , यूको क्लब के प्रभारी पुष्पा देवी पांडे, कल्पना टंडन सम्मान वितरण के प्रभारी ,नीता हेनरी ,संजय महिपाल ,रूपेंद्र सिंह महिलांगे ,अनोद कैवर्त,कमलेश्वर सुमन, मिथिलेश सोनी ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सहित सभी लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन महिलांगे सर ने किया ।