CG CRIME NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... तलवार लहराकर मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया... आरोपी से 01 लोहे का तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...

CG CRIME NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... तलवार लहराकर मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया... आरोपी से 01 लोहे का तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...
CG CRIME NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... तलवार लहराकर मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया... आरोपी से 01 लोहे का तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...

थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।

तलवार लहराकर मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

आरोपी से 01 लोहे का तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी :- रविन्दर सिंह पिता जनरैल सिंह उम्र 19 साल साकिन जिला गिरदासपुर टोसिया थाना सिकाई गांव पंजाब           

         

राजनांदगांव। आज दिनांक 01.07.2023 को प्रार्थी विशाल सिंह परिहार पिता अजय सिंह परिहार उम्र 34 साल साकिन पावर हाउस रोड मठपारा मुस्लिम कबीरस्तान के सामने राजनांदगाव थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर से लगा गोदाम है जिसे  आशीष पटेल द्वारा किराना समान का गोदाम बनाकर उपयोग कर रहा है।

आज दिनाक 01.07.2023 को ट्रक क्रमांक R J 11 G C 44 30 का चालक गुरप्रीत सिंह दिल्ली से प्लास्टिक रील समान लेकर आया था ट्रक को गोदाम के सामने रोड में खडी करके खाना लेने चला गया था।

उसी समय उक्त ट्रक कां कंडक्टर रविन्दर सिंह ने ड्राईवर की अनुपस्थिति में ट्रक को चलाकर गोदाम के पास ले जाकर करीबन 12ः15 बजे मेरे मकान के दीवाल को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया तब प्रार्थी ने ट्रक को ठीक से चलाओ दिवाल को ठोकर मारकर नुकसान कर दिये हो कहने पर उक्त कंडक्टर इससे वाद-विवाद कर सार्वजनिक स्थान पर माॅ बहन की अश्लील गालीया देते हुए ट्रक के केबिन से तलवार निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार लहराते डराते हुए तलवार से  वार करने लगा , तलवार से बचते हुए  तलवार को रविन्दर सिंह से छीन लेना व ट्रक कंडेक्टर मौके से फरार होना बताया कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप क्र 472/23 धारा 294,323,506 भादवि0 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाने से पुलिस पार्टी रवाना कर आरेापी रविन्दर सिंह पिता जनरैल सिंह उम्र 19 साल साकिन जिला गिरदासपुर टोसिया थाना सिकाई गाॅव पंजाब को घेराबंदी कर पकडा गया। आरेापी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

          

            उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 एमन साहू, उप निरी0 एम.पी.सिंह, प्र0आर 1 जी सीरिल , मनोज वर्मा ,रामखिलावन,  प्रख्यात जैन,  अविनाश झा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।