CG- डबल मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या... बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... आरोपी गिरफ्तार.....

Double murder, two people were killed, beaten to death with stick in middle of road, Accused arrested, Bemetara, Chhattisgarh

CG- डबल मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या... बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... आरोपी गिरफ्तार.....
CG- डबल मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या... बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... आरोपी गिरफ्तार.....

Double murder, two people were killed, beaten to death with stick in middle of road, Accused arrested

Bemetara, Chhattisgarh: पुरानी रंजिश के चलते दो लोगो की हत्या की गई। डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बेमेतरा के पुलिस चौकी देवकर का मामला है। रात्रि करीबन 08 बजे बचेडी गांव के रहने वाले सुरेश ध्रुव पिता शोभाराम ध्रुव उम्र 45 साल और विनोद यादव पिता जगदीश यादव उम्र 40 साल अपने-अपने मोटर सायकल में देवकर से गांव वापस बचेडी आ रहे थे। डेहरी रोड में पंचु निषाद के घर के सामने बद्री यादव ने डंडे से मारपीट किया। 

सुचना पर गांव के सरपंच व अन्य लोगो के साथ मौके में आये। विनोद यादव एवं सुरेश ध्रुर्वे दोनो रोड में बिहोस लहू-लुहान पडे थे सिर में कई जगह गहरा चोट था। दोनो के पहने कपडे में खुन लगा है रोड में खुन गिरा हुआ है एवं दोनो का मोटर सायकल भी पडा है जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल साजा ले गये जहां डां. द्वारा चेकप करने पर दोनो घायलों को मृत होना बताया। विनोद यादव एवं सुरेश ध्रुर्वे को गांव के बद्री यादव ने किसी रंजिश के चलते दोनो के सिर में डंडा से जान से मारने की नियत से प्राण घातक चोट पहुचा कर हत्या किया।

रिपोर्ट पर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा में अपराध सदर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी देवकर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी बद्री यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने से पता चला वह अपने गाय, बैल को घर सामने गली में बांधते थे तो मृतक सुरेश ध्रुव एवं विनोद यादव उसे परेशान करते थे तथा उसके गाय, बैल को रात में ढील देते थे एैसे ही बहुत दिन से चले आ रहा था मृतक लोग काफी समय से छोटी –छोटी बातो को लेकर उससे अक्सर विवाद करते रहते थे जिससे वह बहुत परेशान होकर उक्त घटना को कारित किया। 

आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपी बद्री यादव पिता कौशल यादव उम्र 30 साल साकिन बचेडी पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा है।