बस्तर सांसद दीपक व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने केशरपाल में आयोजित माहरा समाज 47 गांव परगना के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए...




बस्तर सांसद दीपक व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने केशरपाल में आयोजित माहरा समाज 47 गांव परगना के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए...
कार्यक्रम के दौरान माहरा समाज केशरपाल के भवन हेतु सांसद बैज व विधायक कश्यप ने 5-5 लाख रुपए की घोषणा की...
नारायणपुर। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केशरपाल मे आयोजित माहरा समाज 47 गाँव परगना के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जहां समाज के लोगो ने गाजे बाजे और फूल माला से उनका स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा जगतू माहरा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई...
इस कार्यक्रम मे माहरा समाज के पदाधिकारी एवं 47 गाँव परगना सहित अध्यक्ष माहरा समाज जिला बस्तर सुंदर सोढ़ी, दामुधार कश्यप,उपाध्यक्ष माहरा समाज सोनसिंग बघेल,देवनाथ कश्यप,बकावंड ब्लाक अध्यक्ष बलराम बेसरा, लोहंडीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष के सी बघेल, केशरपाल ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष राजूराम,बास्तनार ब्लाक अध्यक्ष कमलेश बघेल,अमीर कश्यप,दामुधर कश्यप, विद्याधर बघेल,अध्यक्ष माहरा समाज दरभा रमेश बघेल,श्याम दीवान,धनुर्जय नेताम,नंदकिशोर,अंचल बाजपेई सहित समाज के गणमान्यजन भारी संख्या में मौजूद रहे।