बिग CG न्यूज: पूर्व सांसद का निधन...वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद के निधन से पार्टी में शोक की लहर….
Big CG News: Death of former MP ... Wave of mourning in the party due to the death of senior Congress leader and former MP स्व. चक्रधारी सिंह सरगुजा संसदीय क्षेत्र से 1980 से 1984 तक सांसद रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ में 2003 से 2007 तक वे महासचिव भी रहे। पढ़िए पूरी खबर..




Death of former MP ... Wave of mourning in the party due to the death of senior Congress leader and former MP
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता चक्रधारी सिंह का निधन हो गया है। अंबिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में लंबे समय से उनका उपचार चल रहा था। स्व. चक्रधारी सिंह सरगुजा संसदीय क्षेत्र से 1980 से 1984 तक सांसद रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ में 2003 से 2007 तक वे महासचिव भी रहे। चक्रधारी सिंह पूर्व सांसद बाबूनाथ सिंह और पूर्व विधायक मदन गोपाल के बेहद करीबी माने रहे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व सांसद के निधन पर शोक जताया है। अंबिकापुर के शंकर घाट स्थित मुक्तिधाम में उनका आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।(Death of former MP ... Wave of mourning in the party due to the death of senior Congress leader and former MP )