निजी, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में केवल कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पूर्ववत ऑफलाईन संचालित करने के निर्देश

निजी, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में केवल कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पूर्ववत ऑफलाईन संचालित करने के निर्देश

 

कलेक्टर शर्मा ने जारी किया आदेश, कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

 

कवर्धा, 02 फरवरी 2022। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उपर्युक्त सभी निजी, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में केवल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं पूर्ववत ऑफलाईन संचालित करने के लिए आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आगामी आदेश तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेगी। कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के बाहर स्थिति ऐसे स्कूल जहां पर कवर्धा शहर के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, में भी ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेगी। जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त विद्यालयों में ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन, अध्यापन कार्य पूर्वानुसार किए जा सकेगें।