झुंड में शिकार करने वाले बीजेपी नेता को लोकतंत्र ने दिया तगड़ा झटका कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है.
Democracy gave a big blow to the BJP leader




NBL, 13/05/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Democracy gave a big blow to the BJP leader who hunted in herds Congress got a big victory in the Karnataka assembly elections.
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने देश लोकतन्त्र ने अपनी ताकत दिखा दिया और इस बात को बीजेपी को गहन अध्ययन किया जाना चाहिए, और यह सब इसलिए मुझे बोलना पड़ रहा है, क्योकि बीजेपी अपनी ताकत दिखाया कर्नाटक विधानसभा 2023 चुनाव में लेकिन इसका रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं आया और क्यों नहीं आया बीजेपी के पक्ष में इस बात पर बीजेपी को ध्यान देने की जरूरत है, आप हार जीत के वास्ता देकर देश के लोकतन्त्र को आप गुमराह में नही डाल सकते आप देश में हिंदू/मुस्लिम का ट्रंप कार्ड नहीं खेल पाएंगे इसका जवाब आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आपके हार से आपको मिल गया, और आज बम्फर जीत दर्ज कर कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सरकार बना रही हैं यही हाल रहा बीजेपी का तो पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चस्व घट जायेगा जिसके भरोसे बीजेपी दम भरती है, मोदी है तो मुक्किन है।
पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन देश करता है लेकिन सबका साथ सबका विकास वाले मुद्दे पर, जो कर्नाटक मे नही रहा विकास वाली बात और इसलिए वहाँ की लोकतन्त्र आपके बीजेपी को नकार दिया क्योकि आप हिंदू वादी ट्रम्प कार्ड खेल किया बजरंग दल व बजरंग बली को लेकर जबकि यह कांग्रेस का रचा हुआ चक्रव्यूह था पीएम नरेंद्र मोदी और सभी बीजेपी नेता हिंदू वोट पाने के लिए हिंदुओ को अपना पक्ष में लेना चाहेगा, इसलिए कांग्रेस विवादित ट्रंप कार्ड खेल दिया वह है बजरंग दल को बैन लगाने वाली बात इसी में उलझा कर रख दिया बीजेपी को कांग्रेस पार्टी नेता लोग, और खुद कांग्रेस विकास की बात कर व कर्नाटक की हर एक जनता को फ़ायदा देने वाली बात कर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का विकास वाली बात को चुप करवा दिया और धर्म वाली बात कर कांग्रेस बीजेपी को उलझा दिया इसी का दुष्परिणाम है जो आज बीजेपी को हार के रूप में देखना पड़ रहा है, बीजेपी की ओवरकंफिडेंस बीजेपी को ले डूबा।
आज जिस राहुल गाँधी व कांग्रेस पार्टी को कमजोर समझ रहा था बीजेपी वही राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा नया रंग नया ऊर्जा भर दिया कांग्रेस के अंदर, राहुल गांधी को सहानुभूति वोट भी मिला कर्नाटक विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस को मजबूत करने में देश के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है, जो अपने बीजेपी के हर एक नेता को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतार दिया और खुद पीएम मोदी उतर गया था मैदान में यही कर्नाटक के जनता को अच्छा नहीं लगा, एक तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी का सांसदी नही रहा, उपर से इनके पास कोई दम खम वाला नेता नहीं है, उपर से इनके उपर दबाव अगर देखा जाय तो राहुल गाँधी जी के भारत जोड़ों यात्रा का फल उपर वाले भगवान कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बम्फर जीत के साथ दे दिया। अहँकार रूपी बीजेपी को हार का रूप देखना पड़ गया कर्नाटक चुनाव में जिसके बारे मे बुद्धिमान पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को गहन विचार करना चाहिए जो देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी पर पुरा देश गर्व करते हैं हिंदू/मुस्लिम सर्व धर्म के लोग लेकिन धर्म के साथ साथ देश के सर्व धर्म समाज के लोगों के विकास को लेकर पीएम मोदी को बल देना चाहिए, ना की एक धर्म विशेष को क्योकि आप देश के सभी धर्म समाज के लोगों के लिए पीएम हो जो सम्पूर्ण राष्ट्र का हितकर हो, आपके नेचर में अपना खुद के धर्म कट्टरता नहीं होना चाहिए जबकि आप धर्मनिरपेक्ष भारत के प्रधान मंत्री हो जिस सम्पूर्ण भारत में अनेक प्रकार के धर्म जाति समाज के लोग निवास करते हैं, जिसका कर्णधार आप पीएम हो, जो संपूर्ण राष्ट्र का विकास चाहते हैं, इसी भरोसे के साथ पुरा राष्ट्र के लोकतन्त्र आपको देश का प्रधान मंत्री बनाया, और सभी धर्म समाज देशवासियों का ख्याल रखना आपके जिम्मेदारी बनता है।
आने वाले लोकसभा/विधानसभा चुनाव में इस प्रकार के धार्मिक राजनीति को देश पसन्द नहीं कर पाएंगे, जो विकास की बात करेगा उन्ही के साथ संपूर्ण राष्ट्र खड़ा है, क्योकि भारत सर्व धर्म एकता का देश है, और यही हम भारतीयो का सम्मान है जो सभी धर्म जाति समाज देशवासियों का भाईचारा है, जो दुनिया देश इन्ही सर्व धर्म एकता को देखकर भारत को महान मानती है, और यही हम सभी देशवासियों का गर्व है। खंड खंड नही अखंड भारत का निर्माण करे।