सोशल मीडिया पर सुपरहिट हुई अफसर की शादी: 'कितने करोड़ दहेज मिला...' IRS अधिकारी की शादी पर यूजर ने किया कमेंट.... अफसर ने दिया ये दिलचस्प जवाब..... पढ़िए मजेदार सवाल के दिलचस्प जवाब.... देखें तस्वीरें......




...
नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक आईआरएस अधिकारी की शादी सुर्खियां बटोर रही है। आईआरएस अधिकारी ने अपने विवाह की फोटोज ट्विटर पर पोस्ट की तो वह चर्चा में आ गईं। यूजर ने इन पर तरह-तरह के कमेंट्स कर अफसर से कई सवाल कर रहे हैं। जिसमें यूजर ने तो दहेज से जुड़ा सवाल पूछा लिया। लेकिन जिस अंदाज में इसका जवाब दिया है वो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आईआरएस अधिकारी विकास प्रकाश सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। इस बीच एक Twitter यूजर ने दहेज को लेकर उनसे सवाल पूछ लिया। IRS अधिकारी ने भी उसी अंदाज में यूजर को जवाब देकर उसे निरुत्तर कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने उनसे बड़ा ही अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया। यूजर ने कमेंट में लिखा- "कितने करोड़ का दहेज?" आईआरएस अधिकारी विकास प्रकाश ने इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- "जब करोगे तब समझ आएगा कि लव मैरिज में बीवी मिलना ही बड़ी बात है।"
ट्विटर पर जब एक और यूजर ने आईआरएस अधिकारी से पूछा कि आपने पहले करियर बनाया था या प्यार किया था? तो इसके जवाब में विकास प्रकाश कहते हैं- 'दोनों साथ-साथ। लेकिन ये मेरी सलाह नहीं है, इसे आप अपनी रिस्क पर ट्राई करें।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "दोनों के पैरेंट्स इतना दुखी क्यों दिख रहे हैं?" तो इसके रिप्लाई में विकास प्रकाश ने कहा- "खुशी के आंसू वाला चेहरा है, दुखी नहीं है। फोटोग्राफर और लंबी कतार का दबाव है थोड़ा। पिता जी की आदत भी है थोड़ा कम हंसने की।"