कांग्रेस नेता का अखबारों में नोटिस: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्नी के नाम का अखबार में छपवाया इश्तेहार.... 'मेरे नाम पर ना करें मेरी पत्नी से पैसों का लेनदेन'.... जानें क्यों उठाया ये कदम.....

कांग्रेस नेता का अखबारों में नोटिस: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्नी के नाम का अखबार में छपवाया इश्तेहार.... 'मेरे नाम पर ना करें मेरी पत्नी से पैसों का लेनदेन'.... जानें क्यों उठाया ये कदम.....

बडोदरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने मंगलवार को अखबारों में एक नोटिस छपवाया है। इसमें उन्होंने अलग रह रही अपनी पत्नी के साथ किसी भी तरह के वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।  नोटिस में लिखा गया है, मेरी पत्नी रेशमा पटेल पिछले 4 साल से मेरे साथ नहीं रहती हैं और मेरी बातों को सुनती नहीं हैं। मेरी पत्नी के साथ मेरे नाम से किसी भी तरह का पैसों का लेना-देना ना करें,  अगर करते हैं तो उसके लिए भरत सिंह सोलंकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

 

भरत सिंह सोलंकी ने अपने वकील के जरिए दिए इस नोटिस में लिखा है कि हम दोनों के बीच में पिछले लंबे वक्त से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। रेशमा पटेल अपने हिसाब से बर्ताव करती है, वह मेरे घर पर भी आ कर रहती हैं, तब भी कोई बातचीत नहीं होती। शुरुआत में मैंने समझा कर मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसके बाद हमारे परिवार के लोगों ने भी मध्यस्था करते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। मुझे डर है कि वह मेरी मुसीबतों को बढ़ाना चाहती हैं।

 

सोलंकी आणंद से दो बार सांसद रह चुके हैं और वह गुजरात के कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे दोनों (सोलंकी और उनकी पत्नी) कुछ सालों से अलग रह रहे हैं । यह सोलंकी के लिए जरूरी है कि वह सावधान रहें क्योंकि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और (इस बात की आशंका है कि) कोई भी उनके नाम का दुरुपयोग कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि भरत सिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।