CG ब्रेकिंग: झारखंड की शराब CG में.... करीब 250 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब और बीयर जप्त.... भारी मात्रा में अवैध शराब घर में बेचने वाला गिरफ्तार.... वहीं स्कूटी में धड़ल्ले से गांजा तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार......




जशपुर 8 जुलाई 2021। नशे और आपराधिक तत्वों के विरूद्ध जशपुर पुलिस का अभियान जारी है। अवैध शराब और गांजा तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी है। झारखण्ड प्रदेश का 28 पेटी कुल 245 लीटर 305 देशी/अंग्रेजी व बीयर शराब जप्त किया गया है। थाना-दुलदुला के ग्राम-खुंटीटोली का आरोपी राजकिशोर गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 45वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं थाना कुनकुरी क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है।
झारखण्ड का 28 पेटी देशी/अंग्रेजी व बीयर शराब जप्त
अवैध शराब तस्करी पर कार्यवाही करते हुए झारखण्ड प्रदेश का 28 पेटी कुल 245 लीटर 305 मि.ली. देशी/अंग्रेजी व बीयर शराब जप्त किया गया है। थाना-दुलदुला के ग्राम-खुंटीटोली का आरोपी राजकिशोर गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 45वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजकिशोर गुप्ता झारखण्ड प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी, देशी बीयर शराब लाकर अपने घर में अवैध रूप से रखकर बिक्री कर रहा था।
घर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था। निर्देश पर एसडीओपी कुनकुरी के नेतृत्व में थाना दुलदुला स्टाॅफ द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से झारखण्ड ब्राण्ड का रशीली देशी शराब अंग्रेजी शराब (आरएस मैकडाॅवल, राॅकेट) एवं बीयर कुल 28 पेटी (245 लीटर 035 मिली.) को जप्त कर थाना-दुलदुला में अपराध क्रमांक 39/21 धारा 32(2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। आरोपी राजकिशोर गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी-खुंटीटोली थाना-दुलदुला जिला-जशपुर (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 07-07-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार
वहीं थाना कुनकुरी क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला से 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 18000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मेस्ट्रो स्कूटी बिना नंबर कीमती 50000 रू. जप्त किया गया है। एक हरे रंग के मेस्ट्रो स्कूटी में एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुनकुरी तरफ आ रही थी।
इस सूचना पर तत्काल थाना स्टॉफ महिला बल के साथ गड़ाकटा तपकरा चौक पर नाकाबंदी हेतू रवाना हुए। नाकाबंदी के दौरान यमुनाबाई पिता अनंतराम निवासी श्री टोली की रहने वाली के स्कूटी को रोककर बारीकी से तलाशी ली गई। तलाशी में मेस्ट्रो स्कूटी के सामने तरफ एक काला रंग के बैग में प्लास्टिक पन्नी में लपेटा हुआ दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा के संबंध में उक्त युवती से पूछताछ करने पर ओडिशा तरफ से उक्त गांजा को लाना बताई।
उक्त गांजा को गवाहों से पहचान कराकर युवती से बरामद किया गया एवं मौके पर समस्त कार्यवाही कर 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹18000 एवं एक मेस्ट्रो स्कूटी बिना नंबर के कीमती ₹50000 को जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया। प्रकरण की आरोपीया यमुनाबाई पिता नंदराम उम्र 30 वर्ष निवासी श्री टोली थाना दुलदुला के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपिया को दिनांक 08.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।