CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना के नए मरीज आज थोड़े कम...16 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं….आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…….

CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना के नए मरीज आज थोड़े कम...16 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं….आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…….

 

रायपुर, 5 सितंबर। राज्य में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 6 बिलासपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

 

 

 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 0,राजनांदगांव 1, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 4,धमतरी 0, बलौदाबाजार 2, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 6, रायगढ़ 0, कोरबा 2, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 1, कोरिया 1, सूरजपुर 1, बलरामपुर 0, जशपुर 3, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 1, कांकेर 1, नारायणपुर 0,बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

 

आज 24 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 4 हजार 635 हो गई है. अब तक 9 लाख 90 हजार 711 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 556 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 368 हो गई है.